अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सेवानिवृत्त जेल प्रहरी के बैंक खाते से नौकरानी ने अपने पुत्र और सहयोगियों के साथ मिलकर 19 लाख रूपए पार कर दिए. मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने आरोपी मंजू पाण्डेय, उसके पुत्र राजकुमार सहित आलोक और पप्पू के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाना क्षेत्र के डिगमा निवासी जेल प्रहरी लक्ष्मी प्रसाद निषाद हाल ही में सेवा निवृत हुए थे. उनके द्वारा आरोप लगाया गया था कि 23 जुलाई 2019 से 10 जनवरी 2021 के बीच उनके खाते से 19 लाख 50 हजार 599 रूपए का आहरण हुआ है. पुलिस ने जब खाते की डिटेल निकलवाई, तो पता चला आरोपियों के द्वारा उनके खाते से यह रकम अपने खाते में ट्रांसफर कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद का मोबाइल और सिम पूर्व में गुम गया था. जिसे आरोपियों ने प्राप्त करते हुए मोबाईल नंबर के खाता से लिंक होने पर इसका फायदा उठाया और उक्त रकम आनलाईन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया. इसके अलावा एटीएम के माध्यम से भी रकम का आहरण किया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.