अंबिकापुर- जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. क्योंकि वह उसके बच्चे की मां बनने वाली थी. उसके पेट पर 5-6 माह का गर्भ था. समाज की उलाहना से बचने के लिए उसने अपने प्रेमी से शादी करने की जिदद् की. लेकिन वह नहीं माना. उसने पहले लड़की को अपने पास बुलाकर इधर-उधर घुमाया, फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. घटना के दो महीने बाद मामले का खुलासा हुआ.
यह पूरा मामला दक्षिण बस्तर के किरन्दुल से मोबाईल रिचार्ज से परवान चढ़े इश्क की कीमत एक युवती को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. जानकारी के मुताबिक लौह नगरी किरन्दुल में अपनी बहन के यहा रहकर मोबाईल दुकान में काम करने वाली कविता कोरेटी को सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) के 16 E वाहिनी किरन्दुल में तैनात जवान रामप्रकाश कुजूर के बीच मोबाईल रिचार्ज के दौरान नम्बरों के आदान-प्रदान से प्रेम सम्बंध स्थापित हो गया था. जिसके बाद बात आगे बढ़ी और जवान का ट्रांसफर हो गया.
इसी दौरान जवान ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये. जिसके चलते 24 वर्षीया कविता गर्भवती हो गई. और जवान रामप्रताप पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. देखते ही देखते समय बीतता गया और तब तक युवती के पेट मे 5 से 6 माह का बच्चा पलने लगा. सीएएफ जवान रामप्रताप ने युवती से छुटकारा पाने उसे रायपुर बुलाया. युवती 5 फरवरी को अपने घर भानुप्रतापपुर से रायपुर पहुंची. दोनों कुछ दिन बिलासपुर में साथ रहे.
इस दौरान सरगुजा जिले के रघुनाथपुर के ग्राम चठिरमा के रहने वाले जवान रामप्रताप कुजूर छुट्टी पर था. युवती के जिद करने पर वह उसे अम्बिकापुर ले गया. जहां 13 व 14 फरवरी के दरम्यानी रात जवान ने युवती की हत्या कर दी और उसके शव को सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपुर के टोनही नाले के समीप दफना दिया.
भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुरसा तरहुल की रहने वाली कविता कोरेटी सहेली की किसी बर्थडे पार्टी का जिक्र कर अपने घर से निकल गई. जब शाम तक घर नहीं पहुंचे तब उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उन्हें बेटी के बारे में कहीं कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद युवती के परिजनों ने भानुप्रतापपुर थाने में 5 मार्च को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस युवती की तलाश करते हुए किरन्दुल पहुंची. जहां पुलिस को युवती के प्रेम प्रसंग की बात पता चली. इससे पुलिसिया जांच प्रेम प्रसंग की बिंदु पर केंद्रित हो गई. पुलिस कॉल डिटेल के जरिये आरोपी रामप्रताप कुजूर तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया गया.
कांकेर पुलिस की टीम आज युवती के परिजनों और रामप्रताप के साथ सरगुजा पहुंची. रामप्रताप कुजूर की निशानदेही पर तहसीलदार की मौजूदगी में 2 महीने की पुरानी कब्र खोदकर लाश बाहर निकाला. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.