रायपुर। अंबिकापुर के स्कूली बच्चों की ओर से चलाए जा रहे प्लास्टिक बैन अभियान की सराहना अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है. मोदी ट्वीट कर बच्चों की ओर से चलाए जा रहे अनूठ अभियान की तारीफ करते हुए कहा ग्रेट वर्क अवर यंग स्टूडेंट….प्रधानमंत्री मोदी की तरफ सराहना मिलने बच्चें और प्रेरित होंगे इसमें कोई दो राय नहीं. वहीं बच्चों ने जो संदेश अपने अभियान से शासन-प्रशासन, समाज और औद्योगिक घरानों को दिया है उसे और बल मिलेगा.

आपको बता दें कि कचरा प्रबंधन को लेकर देश को संदेश देने वाले अंबिकापुर एक बार फिर सुर्खियों में आ रहा है. इस दफा यहां के एक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए एक ऐसा प्रयोग किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. इन बच्चों ने सरकार को और प्रोडक्ट निर्माता कंपनियों को प्लास्टिक बैन करने के लिए मैसेज देने अनोखा तरीका अपनाया है. बच्चे प्लास्टिक के खाली रैपर को वापस पैक कर उन्हें बेचने वाले कंपनियों को भेज रहे हैं.

बच्चे पिछले 2 महीने से स्कूल परिसर में चिप्स, कुरकुरे सहित अन्य पैकेज्ड खाद्य सामग्रियों को खाने के बाद फेंके गए रैपर को इकट्ठा किया. दो महीने के भीतर इनके पास हजारों की संख्या में तमाम नामी-गिरामी कंपनियों के खाली रैपर इकट्ठा हो गए. इन्हें एक जगह इकट्ठा करके उन-उन कंपनियों के रैपर को अलग-अलग कर उनके पते पर पैक कर वापस भेज रहे हैं, इस संदेश के साथ कि आपके प्रोडक्ट को हमने यूज तो कर लिया लेकिन इन प्लास्टिक का हम क्या उपयोग करें? इन्हें वापस रिसाइकल कर देश को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में सहयोग करें.

इसके साथ ही इन बच्चों ने जरुरतमंद और गरीब बच्चों की मदद करने का भी बीड़ा उठााय है. बच्चों द्वारा इस्तेमाल के बाद फेंके गए पेंसिल, रबर और कटर जैसी तमाम सामग्रियों को भी इकट्ठा किया जा रहा है.. बच्चों के पास पिछले 2 महीने के भीतर ऐसी सामग्रियां बड़े पैमाने पर इकट्ठा हो गई है. बच्चे इन यूज्ड और अनयूज्ड पेंसिल, रबर को जरुरतमंद स्कूली बच्चों को वितरित करना शुरु करने जा रहे हैं.