अंबिकापुर। अंबिकापुर और रायपुर की दूरी एक महीने के लिए घट जाएगी. ट्रेन में अब तक इन दोनों के बीच करीब 11 घंटे लगते थे. लेकिन अब यह दूरी 8 घंटे में पूरी हो जाएगी. रेलवे ने 17 जून से एक स्पेशल ट्रेन शुरु की है जो अंबिकापुर से गोंदिया तक चलेगी. इसे रायपुर पहुंचने में केवल 8 घंटे लगेंगे.

सड़क यात्रा से मिलेगी राहत

गौरतलब है कि रोड से सफर में भी 8 घंटे का वक्त ही लगता है लेकिन सड़क खराब होने के चलते ये यात्रा तकलीफदेह हो जाती है. इससे उन मुसाफिरों को राहत मिलेगी जिन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल पाता. हांलाकि ये ट्रेन केवल29 जून तक के लिए गर्मी की छुट्टियों के मद्देनज़र शुरु की गई है लेकिन रेलवे के सुत्रों के मुताबिक अगर बढ़िया बुकिंग हुई और मांग हुई तो इसे आगे फिर से शुरु किया जा सकता है.

हफ्ते में दो दिन ट्रेन

यह ट्रेन अंबिकापुर से गुरुवार और रविवार को चलेगी. जबकि गोंदिया से शनिवार और बुधवार को चलेगी. अंबिकापुर से सुबह 10 बजे छूटेगी और शाम को 6 बजे रायपुर पहुंचा देगी. जबकि गोंदिया ये ट्रेन रात को पौने नौ बजे पहुंचा देगी.

सुबह बैठिए, शाम को पहुंचिए

इसी तरह,  सुबह 4.45 पर गोंदिया से खुलेगी और 7.50 पर रायपुर पहुंचेगी. फिर ये शाम को पांच बजे अंबिकापुर पहुंचा देगी.

इस ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे जिसमें 2 एसएलआर, 3 एसी चेयर और 14 चेयरकार होंगे.