रामकुमार यादव,सरगुजा। अंबिकापुर के गंगापुर में शनिवार को महिलाएं शराब दुकान का विरोध कर रही थी. महिलाओं की मांग है कि शराब दुकान को गंगापुर से किसी दूसरे जगह पर खोला जाए. बात नहीं बनने पर शराब दुकान में ताला जड़ दिया. दूसरी ओर शराब प्रेमियों ने शराब दुकान का समर्थन करते हुए उसकी तुलना मंदिर से कर दी. उनके टैक्स के पैसे से सरकार चलने की बात कह दी. शराबियों ने सरकार से शराब दुकान खोले जाने का आग्रह किया.
दरअसल जब सभी वार्ड की महिलाओं ने मिलकर वार्ड नंबर 47 में स्थित शराब दुकान में ताला लगा दिया. जिसकी सूचना मिलने पर सरगुजा एसडीएम मौके पर पहुंचे. विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को शांत कराया. शराब दुकान के स्थगन की बात को लेकर प्रशासन ने 1 महीने का समय दिया, तब जाकर स्थानीय महिलाओं ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म किया.
वार्ड वासी सरस्वती सोनी का कहना है कि बीते कई वर्षों से महिलाएं शराब दुकान हटाने की मांग कर रही हैं. लेकिन सरकार उनकी बातों को अनसुना कर रही है. इसलिए आज शराब दुकान में ताला जड़ दिया. एसडीएम प्रदीप साहू ने एक महीने के अंतराल में शराब दुकान स्थगित करने का आश्वासन दिया है.
इस दौरान शराब दुकान खोलने के समर्थन में पहुंचे शराब प्रेमियों ने दुकान बंद नहीं करने की अपील की. शराबियों का कहना है कि शराब पीने से उन्हें सुकून मिलता है. मंदिर से ज्यादा भीड़ शराब दुकान में रहता है. दारू पीते हैं, इसलिए हमारी टैक्स से सरकार चलती है. टेंशन फ्री रहने के लिए दारू पीते हैं. इसलिए शराब दुकान को जल्दी खोलना चाहिए.
एसडीएम प्रदीप साहू का कहना है कि महिलाएं शराब दुकान बंद करवाने प्रदर्शन कर रही थी. उन्हें एक महीने बाद नवंबर में सलाहकार समिति की बैठक होनी है. जिसमें उनकी मांगों को पहुंचाया जाएगा. समिति यह निर्णय लेगी कि शराब दुकान को दूसरे जगह स्थानांतरित करना है या नहीं.
एसडीएम प्रदीप साहू ने आस-पास चखना सेंटरों में लगने वाले भीड़ और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने संबंधित टीआई को निर्देश दिया है. इसके अलावा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. एसडीएम के समझाइश पर फिलहाल प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक