रायपुर. चौबे कॉलोनी स्थित एमआरआई सेंटर के गेट के पास मौजूद दो एंबुलेंस में आग लगने से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल वहां मौजूद एक ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया जिसके चलते ट्रांसफार्मर की आग उन दोनों एंबुलेंस के ऊपर गिर गई जिसके चलते दोनों एंबुलेस आग की चपेट में आ गई.

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची औऱ उसने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस औऱ प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया औऱ कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hFRT6zRwMr8[/embedyt]