लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बाढ़ से विकराल स्थिति हो गई है।जिले के कई इलाके जलमग्न होने से आवागमन ठप हो गया है. मझगई इलाके में बाढ़ के बीच बेबसी की दिल झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है. मझगई थाना क्षेत्र में बीमार बच्ची को लेकर माता-पिता बाढ़ के पानी में जैसे-तैसे गुजरकर सलीमाबाद चौराहे पर तो पहुंच गए, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची. मासूम बच्ची ने मां की गोद में ही दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत के बाद मां रो रोकर बेसुध हो गई.

सेमरहिया गांव के राकेश की दो वर्षीय बेटी को बुखार आ रहा था. बाढ़ से रास्तों पर भरे पानी से राकेश बच्ची को इलाज के लिए कहीं नहीं ले जा पा रहे थे. क्षेत्रीय लेखपाल ने बुखार से पीड़ित बच्ची के पिता राकेश को बुधवार सुबह सलीमाबाद चौराहे पर किसी तरह से लाने को कहा था. चौराहे पर एंबुलेंस मिलने की बात कही थी. आरोप है कि राकेश पत्नी के साथ बच्ची को लेकर सुबह चौराहे पर पहुंच गए थे, लेकिन एंबुलेंस 11 बजे आई. तब तक बच्ची की मौत हो गई. गोद में बेटी का शव लिए मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बाढ़ के बीच बेबसी की इस तस्वीर ने हर किसी को झकझोर दिया. बेबस मां-बाप बच्ची का शव लेकर वापस अपने घर चले गए.

इसे भी पढ़ें – रिटायर्ड IAS के बेटे ने मां से किया रेप, जीजा के साथ मिलकर 5 दिनों तक कमरे में बंदकर बुझाता रहा जिस्म की आग, बनाया अश्लील Video

बता दें कि मझगई इलाके में बाढ़ का कहर जारी है. बुधवार सुबह लगभग 10 बजे ईदगाह के पास हाईवे पर तीन से चार फीट पानी चल रहा था. बललीपुर,नौगवा से खाले पुरवा, चौरी जाने वाले रास्तों पर भी पानी है. कस्बे का थाना भी जलमग्न है. राजापुरवा गांव में पानी भर जाने से गांव टापू बन गया. लोग मंगलवार शाम से हाईवे पर डेरा डाले हैं. ब्लॉक बिजुआ तहसील सदर की ग्राम पंचायत गुजारा में प्राथमिक विद्यालय कुरिआना शारदा नदी में कट गया.

इसे भी पढ़ें – डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ा तौलिया, दर्द हुआ तो पहुंची अस्पताल

सिंघिया फार्म, कुरिआना में अमेरिका उर्फ पहलवान व बीरू का घर कटा. मोतीलाल का मकान भी कटान के जद में आ गया. बताया जा रहा है कि लगभग 25 एकड़ जमीन कट चुकी है. ग्राम पंचायत करसौर के मजरा चकपुरवा का अस्तित्व समाप्त करने के बाद शारदा नदी कटान करती हुई नयापुरवा की तरफ बढ़ रही है. जंगल नंबर सात मे कई गांवों को जोड़ने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक