कपिल मिश्रा, शिवपुरी। गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से समय पर गर्भवतियों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले आया है। जहां समय पर गांव में एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से एक प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
सरपंच ने जबरन नाबालिग की 32 वर्षीय महिला से करा दी शादी, पिता ने SP से की शिकायत
जानकारी के अनुसार, बेरखेड़ी गांव के बलवंत आदिवासी की पत्नी सोमवती गर्भवती थी, जिसको आज सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। इसके बाद परिजन एंबुलेंस के लिए कई बार108 नंबर पर कॉल किए, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इसके बाद परिजन डायल हंड्रेड को भी फोन लगाया, परंतु वह भी गांव नहीं आई, जिसके चलते प्रसूता की गांव में ही मौत हो गई।
मृतिका के परिजन ने स्वास्थ्य अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए है। वहीं इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने जांच के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अधिकारी जांच कराने की बात कह कर पल्ला झाल रहे हैं, लेकिन प्रसूता की मौत ने सरकार की योजना और स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक