कोरबा. राजगामार मुख्य मार्ग पर एक एंबुलेंस चालक की लापरवाही से भाई-बहन बुरी तरह घायल हुए हैं. साथ ही एक अन्य युवती की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. पीड़ितों का उपचार कोरबा के जिला अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक नशे की स्थिति में गाड़ी चला रहा था.
बता दें कि कोरबा के जिला अस्पताल में इलाज करवा रही वृंदा जायसवाल शंकर नगर घरमोरा की निवासी हैं. जिला न्यायालय की लाइब्रेरी में कर्मचारी वृंदा कामकाज खत्म करने के बाद अपने भाई मनोज जायसवाल के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही निजी अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने उन्हें अपनी चपेट पर ले लिया. साथ ही हादसे में एक और युवती को गंभीर चोटें आईं हैं. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक नशे की हालात में गाड़ी चला रहा था. जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है. हालांकि पीड़ित पक्ष ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है. अब ध्यान देने वाली बात है कि पुलिस इस हादसे को लेकर एंबुलेंस चालक पर क्या कार्रवाई करेगी.