कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के पीएमसीएच में प्राइवेट एंबुलेंस चलाने वाले विनय कुमार दास को कल देर रात अपराधी ने गोली मार दी. अपराधी के गोली से घायल विनय कुमार दास को आनन-फानन में लोगों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी जांच कर रही है.
3 लोग गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि विनय कुमार गंगा जेपी पथ पर जब एंबुलेंस खड़ा कर किसी से बात कर रहे थे, उसी समय बाइक से 2 अपराधी पहुंचे और धड़ाधड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया. विनय कुमार दास को 4 गोली लगी थी. पुलिस जांच में पता चला है की एंबुलेंस चलाने को लेकर स्थानीय लोगों से उनकी बकझक हुई थी और ये मामला रंगदारी का प्रतीत होता है. पुलिस ने फिलहाल इस मामले को लेकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रगति यात्रा में आज सीतामढ़ी और शिवहर पहुंचेंगे CM नीतीश कुमार, रीगा चीनी मिल का देंगे तोहफा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें