रायपुर. राजधानी में पुलिस, मीडिया और सफ़र कर रहे लोगों के सामने एक दर्दभरा हास्यास्पद घटना घटी. हाईवे में एक एम्बुलेंस पलट गई. एम्बुलेंस में सवार चार लोगों को चोटें आई. जख्मी लोगों ने ही आनन-फानन में कुछ लोगों की मदद से एम्बुलेंस सीधा किया. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची. तब तक एम्बुलेंस सीधा कर चुके जख्मी लोगों ने उसी एम्बुलेंस में सवार होकर बिना कोई शिकवा शिकायत रफूचक्कर हो गए.

अब आप घटना को जरा विस्तार से समझ लीजिए. दरअसल रिंग रोड- 1 में तेलीबांधा चौक के पास एक कार चालक ने अचानक ब्रेक मार दी. पीछे आ रही तेज रफ़्तार मिशनरीज एम्बुलेंस ने भी आगे की कार को ठोकर मारने से बचाने जबरदस्त ब्रेक मार दी. चालक के ब्रेक मारते ही एम्बुलेंस बीच हाईवे में पलट गई. एम्बुलेंस में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई. खून भी बहने लगा था. जख्मी लोगों ने ही जल्दबाजी में कुछ लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस खड़ा कर ली.

मामले की सूचना जब किसी ने पुलिस को दी. घटना स्थल से चंद क़दमों के फासले पर स्थित थाना तेलीबांधा के जवान मौके पर पीसीआर वैन लेकर पहुंची. मौके पर पहुंचे पुलिस जवान घटना स्थल की स्थिति देखकर ही हँस पड़े. जख्मी लोग ही एम्बुलेंस उठा रहे थे. पुलिस ने जब पूछताछ की मगर उन एम्बुलेंस के जख्मी लोगों को जाने ऐसी क्या जल्दी थी कि बिना कुछ कहे रवाना होना ही रास आया. आसपास के कई लोग इस घटना से भौंचक्क हो गए.