मैनपुरी. यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है. राज्य में डेंगू और बुखार से हाहाकार मचा हुआ है. मैनपुरी जिले में एंबुलेंस की वजह से एक मरीज की जान चली गई. बुधवार को अस्पताल लाए गए अधेड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के भाई ने एंबुलेंस चालक पर देरी से मरीज को अस्पताल पहुंचाने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि एंबुलेंस रूक-रूककर चल रही थी. समय पर नहीं पहुंचने की वजह से मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार मैनपुरी जिले के भोगांव क्षेत्र के ग्राम भीमनगर निवासी 49 वर्षीय मुकेश पुत्र महेशचंद्र को बुखार आ रहा था, सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने एंबुलेंस की मदद ली. एंबुलेंस पहुंची और मरीज को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गया. जिला अस्पताल में पहुंचे मुकेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – शर्मनाक! नहीं मिली एंबुलेंस, बीमार पति को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंची पत्नी, स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल
मृतक के भाई मुनेश सिंह ने आरोप लगाया कि भोगांव से जिला अस्पताल की दूरी मात्र 15 किमी है और ये दूरी 15 मिनट में तय होनी चाहिए थी. लेकिन एंबुलेंस चालक ने उन्हें अस्पताल तक देरी से पहुंचाया. एंबुलेंस रूकते-रूकाते देर से पहुंची. 15 मिनट की दूरी 38 मिनट में पूरी की. जिससे उनके भाई की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक