विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मारवाही इलाके में आज उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक आदिवासी महिला को प्रसव के लिए अस्पताल लाने निकली एंबुलेंस मौके पर पहुंचने से ही पहले पलट गई. हादसे में वाहन चालक को चोट आई है. राहत की बात यह रही कि अगर मरीज और परिजन गाड़ी में होते तो हादसा बड़ा हो सकता था.
मामला मरवाही के मगुरदा ग्राम पंचायत के चाकाडांड़ मोहल्ले का है, जहां आज सुबह एक आदिवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजनों ने 108 आपातकालीन सेवा में कॉल कर मदद मांगी. संजीवनी एक्सप्रेस बताए गए स्थान के लिए मरवाही से रवाना हुई, लेकिन मगुरदा से जैसे चाकाढांड के लिए आगे निकलते हुए कच्ची सड़क होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.
संजीवनी एक्सप्रेस के चालक को हादसे में मामूली चोट आई है, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों और ट्रेक्टर की मदद से संजीवनी एक्सप्रेस को कड़ा किया गया. उसके बाद महतारी एक्सप्रेस की मदद से महिला को सुरक्षित अस्पताल लाया गया, जहां महिला भर्ती है.