कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया में अमीर ए शरियत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने संवाददाता सम्मेलन कर वक्फ संशोधन बिल पर गहरी चिंता जताई. इमारत-ए-शरिया के अमीर ए शरियत, बिहार, ओडिशा और झारखंड के हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह विधेयक जल्दबाजी और गलत मंशा के साथ लाया गया है, जिसमें कुल 44 बड़ी खामियां है.

‘सामाजिक पहचान पर मंडरा रहा खतरा’ 

मौलाना रहमानी ने आरोप लगाया कि यह विधेयक भू-माफियाओं के हित में तैयार किया गया है और इसके जरिए वक्फ संपत्तियों पर सरकारी कब्जा करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ की सुरक्षा को कमजोर करता है और इससे हमारी धार्मिक और सामाजिक पहचान पर भी खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने अपील की कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और चंद्रबाबू नायडू जैसे नेता इस विधेयक का विरोध करें और वे उम्मीद करते हैं कि संसद में इसे पास न होने दिया जाए. 

ये भी पढ़ेंBihar News: अज्ञात अपराधियों ने एक दुकानदार का सिर काटकर हुए फरार, इलाके में मचा हड़कंप