फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) में अपने डेब्यू के बाद से ही अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) इंडस्ट्री में छा गए हैं. 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोहित सूरी (Mohit Suri) की इस फिल्म को दर्शकों का खुब प्यार मिल रहा है. कई लोग इस फिल्म की तुलना साल 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 (Aashiqui 2) से कर रहे हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

बता दें कि अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म ‘सैयारा’ की तारीफ करते हुए अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) को बधाई दिया है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘सैयारा के कपल आहान और अनीत को ढेर सारी शुभकामनाएं! आगे की फिल्मों में भी ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहो! कहो ना… प्यार है हमेशा चमकता रहे और फिल्मों की दुनिया में आपका स्वागत है.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

सोशल मीडिया पर आशिकी 2 (Aashiqui 2) के अलावा फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) की तुलना अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘कहो ना… प्यार’ से होने लगी थी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि सबसे पहले तो मैं इन दोनों नए कलाकारों को बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं. उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाएं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है. मेरे किसी दोस्त ने भी नहीं देखी है. इसलिए फिल्म पर कमेंट करना सही नहीं होगा. ‘कहो ना… प्यार’ से हो रही तुलना को लेकर एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि लेकिन हां, मैंने भी ये तुलना देखी है. सिर्फ अब नहीं, बल्कि रिलीज से पहले से ही सोशल मीडिया और पीआर टीम्स इसकी तुलना कहो ना… प्यार है से कर रही थीं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

अपनी फिल्म की बात करते हुए अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने कहा, ‘कि जब ऋतिक और मैंने डेब्यू किया था, हम एक रात में इंटरनेशनल क्रश बन गए थे. हम सेंसेशन बन गए थे और हमारी किसी से तुलना नहीं हुई थी. अब 25 साल बाद अगर किसी डेब्यू लव स्टोरी की तुलना कहो ना… प्यार है से हो रही है, तो यह साबित करता है कि हमारी फिल्म आज भी एक बेंचमार्क मानी जाती है.’