अमेरिका (United States)ने अपने टैरिफ नीति के बीच नया फरमान जारी किया है. यह निर्देश चीन (China) में रह रहे अमेरिकी दूतावास कर्मचारियों के लिए है. अमेरिका की नई नीति की तहत ट्रंप प्रशासन ने US के सरकारी कर्मचारियों और चीनी नागरिकों के बीच प्रेम संबंधों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अमेरिका का यह रोक चीन में काम कर रहे अमेरिकी ठेकेदारों पर भी लागू रहेगी.
जानकारी के मुताबिक यह रोक बीती जनवरी से ही लागू है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर इसका एलान नहीं किया गया है. इससे पहले बीते साल अमेरिकी सरकार ने चीन में अपने दूतावासों में तैनात चीनी सुरक्षाकर्मियों और अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ भी दूतावास के कर्मचारियों के दोस्ती करने पर रोक लगा दी थी. जनवरी में इसे चीन के सभी नागरिकों पर लागू कर दिया गया.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार नहीं: शिक्षकों की बर्खास्तगी मामले में SC के फैसले पर भड़की ममता
मिली जानकारी के अनुसार, यह निर्देश राजनयिकों, उनके परिवार के सदस्यों और सुरक्षा मंजूरी वाले कान्ट्रेक्टरों पर लागू होता है. जनवरी में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स ने चीन से जाने से ठीक पहले ये निर्देश दिया था. अमेरिका का यह प्रतिबंध चीन में अमेरिकी मिशनों को कवर करता है, जिसमें बीजिंग स्थित दूतावास और गुआंगज़ौ, शंघाई, शेनयांग, वुहान और हांगकांग स्थित वाणिज्य दूतावास शामिल हैं.
ट्रंप प्रशासन का यह नया निर्देश चीन से बाहर तैनात अमेरिकी कार्मिकों पर लागू नहीं होगा, तथा जिन लोगों के चीनी नागरिकों के साथ पहले से ही संबंध हैं, वे छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, किसी भी इनकार पर उन्हें संबंध समाप्त करने या अपना पद छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इसे सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी में ही अमेरिकी कार्मियों को आंतरिक रूप से इस बारे में सूचित कर दिया गया था. यह संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों को रेखांकित करती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक