मनोज मिश्रेकर,राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. कुछ दिन पहले जो NRI बैलगाड़ी में बारात निकालकर और शहीद जवान की बहन से शादी कर सुर्खियों में आया था. वो अब पहले से ही दो बच्चों का बाप निकला. सच्चाई सामने आने के बाद पूरा मामला थाने जा पहुंचा है.

पूरा मामला डोगरगांव थाना इलाके का है. अर्जुनी निवासी शैलेंद्र साहू अमेरिका में जॉब करता है. जंगलपुर में शहीद जवान पूर्णानंद साहू की बहन से झूठ बोलकर 9 दिसंबर को शादी कर ली. आधुनिकता के जमाने में अमरीका में रहने वाला दूल्हा अर्जुनी से 11 बैलगाड़ी पर बारात लेकर पुराने जमाने के परम्परा को निभाने हुए जंगलपुर पहुंचा था. डोंगरगाँव मेन रोड में जब बैलगाड़ी से बारात निकला, तो पूरे प्रदेश में कौतूहल का विषय बन गया.

NRI का यह झूठ ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सका. दो दिनों में ही उसकी सच्चाई सबके सामने आ गई और झूठ से पर्दा उठ गया. क्योंकि चर्चा में आने के बाद दूल्हे की शादी का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया. इतना ज्यादा सुर्खियों में आया कि उसकी पोल खुल गई. दुल्हन के परिजनों को जानकारी मिली कि दूल्हे ने धोखा देकर शहीद की बहन से शादी की थी. वो अमेरिका में पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है.

गिरफ्तार आरोपी दूल्हा शैलेंद्र साहू और उसके माता-पिता

दुल्हन के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत डोंगरगांव थाने में दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया कि दूल्हा शैलेंद्र साहू अमेरिका में नौकरी करता है और कुंवारा होना बताकर उनकी लड़की से शादी कर लिया. शैलेंद्र अमेरिका में पहले से ही शादी कर चुका है और दो बच्चे भी है. पीड़िता आरोपी के खिलाफ शारीरिक शोषण समेत कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराई है.

राजनांदगांव एसपी डी श्रवण कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर डोगरगांव थाने में धारा 498A, 418 के साथ ही 494, 376, 420 की अतिरिक्त धारा जोड़ी गई है. दूल्हा शैलेंद्र साहू (32 वर्ष), मां हेमवती साहू (55 वर्ष) और पिता हीरालाल साहू (55 वर्ष) को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. कल सभी को न्यायलय में पेश किया जाएगा.