Rahul Gandhi America Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा (Rahul Gandhi in USA) पर हैं। यहां उन्होंने टेक्सास के डलास में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास (University of Texas at Austin) के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने इस कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बातचीत की। राहुल गांधी ने अमेरिका की धरती से एक बार फिर से पीएम मोदी (PM Modi) और RSS पर निशाना साधा। उन्होंने बेरोजगारी, शिक्षा और टेक्नोलॉजी के मुद्दों पर बात की। साथ ही वैश्विक उत्पादन में चीन की जमकर तारीफ की। उनके इस बयान को लेकर देश में हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी लगातार हमला कर रही है।
वहीं इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) भी शामिल हुए। सैम पित्रोदा ने राहुल की तारीफ में कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे के दौरान टेक्सास में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके भाषण से पहले उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का एजेंडा कुछ बड़े मुद्दों को संबोधित करना है, उनके पास एक विजन है जो करोड़ों-करोड़ों रुपये खर्च करके भाजपा की ओर से प्रचारित किए जाने वाले विजन के विपरीत है. मैं आपको बता दूं कि वह ‘पप्पू’ नहीं हैं, वह उच्च शिक्षित हैं। वह किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं….”
RSS पर हमला बोला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि RSS का मानना है कि भारत एक विचार है। हमारा मानना है कि भारत बहुत सारे विचारों से मिलकर बना है। हमारा मानना है कि हर किसी को सपने देखने की इजाजत मिले, बिना किसी की परवाह के। बिना उसका धर्म, रंग देखे बिना मौके मिलें। चुनाव में भारत के लाखों लोगों को साफ तौर से पता चला कि प्रधानमंत्री संविधान पर हमला कर रहे थे। मैं जो बाते कर रहा हूं वह संविधान में है। राज्यों का संघ, भाषा का सम्मान, धर्म का सम्मान।’
संसद को बताया विचारों का युद्धक्षेत्र
छात्रों से संवाद के दौरान राहुल गांधी ने संसद में विपक्ष की भूमिका और राजनीति में सुनने की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “सुनना बोलने से ज्यादा जरूरी है, क्योंकि सुनने से आप लोगों को बेहतर समझ पाते हैं। हर मुद्दे को उठाना जरूरी नहीं है, बल्कि उन मूलभूत मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए जो जनता के जीवन को प्रभावित करते हैं। राहुल गांधी ने विपक्ष की जिम्मेदारियों पर चर्चा करते हुए कहा, “विपक्ष जनता की आवाज़ है. आपकी जिम्मेदारी होती है कि आप सोच-समझकर उन मुद्दों को उठाएं जो भारत के लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह काम आपको व्यक्तिगत दृष्टिकोण से नहीं बल्कि उद्योगों और किसानों जैसे समूहों के नजरिए से भी करना होता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें