Illegal Alien Deportation Flight Video: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अवैध प्रवासियों (Illegal migrants) को लेकर सख्त है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में रहने वाले अवैध अप्रवासियों को पकड़-पकड़कर उन्हें जबरन उनके घर भेज रहे हैं। हालांकि उन्हें यूएस से जबरन निकालने से ज्यादा भेजने की तरीकों पर पूरी दुनिया में बवाल हो रहा है। अमेरिका अपराधी की तरह हथकड़ी (handcuffs) और बेड़ियों में जकड़कर अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट कर रहा है। हथकड़ी और जंजीरों में जकड़कर भेजने के बवाल के बीच व्हाइट हाउस ने हथकड़ियों में बंधे अवैध प्रवासियों का एक नया वीडियो पोस्ट किया है। अमेरिका ने अवैध अप्रवासियों को ‘Illegal Alien’ टैग के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन औप अमीर इंसान एलन मस्क ने ‘WOW’ कहा है। मतलब इस पल को वो एन्जॉय कर रहे हैं।

पंचायत भवन से आ रही थी ‘आह-आह’ और अजीब तरह की आवाजें, ग्रामीणों ने खिड़की से अंदर देखा तो प्रेमी जोड़े कर रहे थे Sex, दोनों को नग्न अवस्था में ही…?

बता दें कि ट्रंप अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी भारतीयों के तीन प्लेन भारत भेज चुके हैं। हथकड़ियों में बंधे इन भारतीयों की तस्वीरों और वीडियो पर जमकर बवाल भी हुआ था। इस बीच व्हाइट हाउस ने हथकड़ियों में बंधे अवैध प्रवासियों का एक नया वीडियो पोस्ट किया है।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

जानिए 41 सेकंड के वीडियो में क्या दिख रहा है

व्हाइट हाउस के आधिकारिक पेज पर पोस्ट किए गए 41 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डिपोर्ट किए जाने वाले प्रवासियों को तैयार किया जा रहा है। डिपोर्ट किए जाने वाले एक प्रवासी को तैयार करते पुलिस अधिकारी को देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह अधिकारी प्रवासी शख्स को हथकड़ियां लगा रहा है। एयरपोर्ट पर हथकड़ियां और चेन रखी देखी जा सकती है। इस वीडियो में हालांकि, डिपोर्ट किए जाने वाले शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है। लेकिन उसके हाथों और पैरों में बेड़ियां लगाते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य क्लिप में एक शख्स प्लेन में चढ़ता दिखाई दे रहा है। उसके पैरों में बेड़ियां बंधी हुई हैं।

KIIT: कलिंगा यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा की मौत पर गुस्से में नेपाल, कहा- आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम अपने छात्रों को भारत में पढ़ने…? मामले में यूनिवर्सिटी के तीन डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार

एलन मस्क का रिएक्शन आया सामने 

एक्स के मालिक एलन मस्क का रिएक्शन भी इस वीडियो को लेकर सामने आया है। उन्होंने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “HAHA WOW”। चुनाव के समय से ही एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। इसके अलावा उन्होंने अवैध प्रवासियों को देश से निकलाने का भी समर्थन किया था।

महाराष्ट्र में ये कैसी ‘महाभारत’? CM देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे में खिंची तलवार! मुख्यमंत्री ने शिंदे के 20 नेताओं के ‘पर कतरे’, डिप्टी सीएम ने भी ले लिया बड़ा निर्णय

5 फरवरी को अवैध प्रवासी भारतीयों का प्लेन अमृतसर पहुंचा था

बता दें कि अमेरिका अबतक कुल 335 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट कर चुका है। अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिका का पहला मिलिट्री प्लेन पांच फरवरी को भारत पहुंचा था। अमेरिकी C-147 प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था भारत पहुंचा था। इस प्लेन में 104 भारतीय सवार थे। इनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं थीं। अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था। कहा जा रहा है कि ये भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे लेकिन इन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी।

भाई-बहन का ‘कलंकित प्रेम’! दोनों शादी करने की कर रहे थे तैयारी, तभी कहानी में आया ट्विस्ट और फिर…

दूसरे विमान में आए थे 116 भारतीय

15 फरवरी को रात साढ़े 11 बजे अमेरिकी विमान 116 भारतीयों का दूसरा बैच लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। महिलाओं-बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डालकर विमान में बैठाया गया था। एयरपोर्ट पर ही उनके परिवार से मुलाकात कराई गई। करीब 5 घंटे की वैरिफिकेशन के बाद पुलिस की गाड़ियों में सभी को घर छोड़ा गया।

Delhi New CM: पीएम मोदी आज चुनेंगे दिल्ली का सीएम, विधायक दल की बैठक में होगा फैसला, इधर हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी

तीसरे विमान में आए 112 अवैध प्रवासी भारतीय

वहीं 16 फरवरी को देर रात अमेरिकी विमान 112 भारतीयों का तीसरा बैच लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था।  रात्रि 10:04 पर 112 भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 A ग्लोबमास्टर विमान में 112 लोगों आए हैं। इनमें हरियाणा के 44 और पंजाब के 33 लोग शामिल हैं। करीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद ये लोग एयरपोर्ट से बाहर आए। हरियाणा के लोगों के लिए पुलिस के अधिकारी वॉल्वो बस लेकर पहुंचे।

महाराष्ट्र में ये कैसी ‘महाभारत’? CM देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे में खिंची तलवार! मुख्यमंत्री ने शिंदे के 20 नेताओं के ‘पर कतरे’, डिप्टी सीएम ने भी ले लिया बड़ा निर्णय

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m