Reciprocal Tariff: टैरिफ वॉर के जरिए दुनियाभर में भौकाल मचाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक और नया आदेश जारी किया है. ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) देर रात जारी नोटिस जारी कर चीन से अमेरिका में आने वाले स्मार्टफोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को पारस्परिक टैरिफ से छूट दी है.

भारत लाने के बाद NIA ने क्यों छिपाया आतंकी तहव्वुर राणा का चेहरा? सामने आई ये बड़ी वजह

शुक्रवार देर रात अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा कार्यालय की ओर से नोटिस जारी किया गया है. चीन से अमेरिका में आने वाले स्मार्टफोन और उसके कलपुर्जों सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामानो टैरिफ से छूट प्रदान की गई है. बता दें कि मौजूदा समय में इन प्रोडक्ट पर 145 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लागू है.

चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, दूसरे की हालत नाजूक

इसके अलावा सेमीकंडक्टर को ज्यादातर अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर लगाए गए बेसलाइन 10 प्रतिशत टैरिफ और चीन पर लगाए गए 125 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क से भी बाहर रखा गया है. अमेरिका के इस फैसले के बाद अमेरिकी उपभोक्ताओं पर कई लोकप्रिय हाई टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के लिए लागत असर कम हो जाएगा.

अमेरिका में नहीं बनते ये इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट

अमेरिका के इस फैसले से राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से इस महीने की शुरुआत में घोषित 10 प्रतिशत के व्यापक करों और चीन से आने वाले सामानों पर लगाए गए अतिरिक्त दंडात्मक कर की सीमा कम हो गई है. बता दें कि जिन आइटम्स पर छूट दी गई है, उन उत्पादों में से कई आमतौर पर अमेरिका में नहीं बनते हैं. इनमें हार्ड ड्राइव और कंप्यूटर प्रोसेसर शामिल हैं. 

गाय को रोटी खिला रहे व्यक्ति को देखकर CM ने रुकवाया काफिला, शख्स से हाथ जोड़कर रेखा गुप्ता ने की ये अपील; VIDEO

अगर इन्हें अमेरिका में बनाना शुरू भी किया जाए, तो उसमें कई साल लग सकते हैं. इसके अलावा ट्रंप के नए टैरिफ से उन मशीनों को भी छूट दी गई है जो सेमीकंडक्टर बनाने के काम में आती हैं. इस फैसले से ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) जैसी कंपनियों को फायदा होगा, जो अमेरिका में बड़ा निवेश कर रही हैं. इससे दूसरे चिप बनाने वाली कंपनियों को भी राहत मिलेगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m