America-Colombia Sanction: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अवैध प्रवासियों को लेकर एक्शन (Illegal migrants) शुरू कर दिया है। ट्रंप के अधिकारी अवैध प्रवासियों को पकड़-पकड़कर उन्हें उनके देश डिपोर्ट कर रहे हैं। अमेरिका (America) ने कोलंबियाई नागरिकों से भरे दो विमानों को कोलंबिया भेज दिया, लेकिन कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने इन विमानों को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप भड़क गए और उन्होंने कोलंबिया पर एक्शन लेते हुए 25 फीसदी इमरजेंसी टैरिफ (emergency tariff) समेत कई सेंक्शन लगा दिए। कोलंबिया ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को आंख दिखाते हुए यूएसएस के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया।
कोलंबिया का ट्रंप के खिलाफ ये एक्शन अमेरिका को रास नहीं आया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया पर इमरजेंसी टैरिफ को बढ़ाकर 50 फीसदी तक करने का ऐलान किया। भारी भरकम टैरिफ लगने के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो को अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के आगे झुकना पड़ा।
ट्रंप के कड़े एक्शन के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति अवैध कोलंबियाई नागरिकों को वापस लेने को तैयार हो गए। उन्होंने खुद का जहाज अमेरिका भेज अवैध प्रवासियो को वापस बुलाने का आदेश जारी किया। कोलंबिया अपने नागरिकों को वापसलाने के लिए प्रेसिडेंशियल विमान होंडूरास भेजेगा।
प्रवासियों से अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं कर सकता US: पेट्रो
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि अमेरिका कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं कर सकता। मैं कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अमेरिकी विमानों को प्रवेश की अनुमति से इनकार करता हूं। प्रवासियों को स्वीकार करने से पहले उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार के लिए अमेरिका को एक प्रोटोकॉल स्थापित करना चाहिए। बता दें कि इससे पहले मेक्सिको ने भी प्रवासियों से भरे अमेरिकी सैन्य विमानों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
बता दें कि अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभाले ट्रंप को एक हफ्ता हो गया है। उन्होंने पद्भार संभालने के पहले ही दिन अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने से लेकर दक्षिणी अमेरिकी सीमा पर इमरजेंसी लगाने तक कई फैसले लिए हैं, जिन पर विवाद बना हुआ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक