America Religious Report: अमेरिका (USA) ने अपनी धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट (religious freedom report) में एक बार फिर भारत (India) के खिलाफ जहर उगला है। अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में अल्पसंख्यकों (मुस्लिम) के साथ ज़ुल्म किया जाता है। भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की कथित गिरावट को लेकर अमेरिकी सरकार के आयोग ने रिपोर्ट जारी है, जिसमें वरिष्ठ नीति विश्लेषक सेमा हसन ने लिखा है कि भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर हिंसक हमले होते हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि रिपोर्ट में मुस्लिम (Muslim), वक्फ संशोधन बिल (waqf amendment bill) गोहत्या विरोधी कानून की बात की गई है। इन सब के चलते आयोग ने देश को धार्मिक भेद-भाव वाले देशों के लिस्ट में नामित करने का आग्रह किया है।

‘देश के पिता नहीं…’, महात्मा गांधी पर कंगना रनौत के पोस्ट ने सियासी गलियारे में मचाया बवाल- Kangana Ranaut

7 पेज वाले इस दस्तावेज को वरिष्ठ नीति विश्लेषक सेमा हसन ने लिखा है। इसमें भारत पर धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों के खिलाफ हिंसक हमलों को उकसाने के लिए गलत सूचना देना और इसके इस्तेमाल का वर्णन किया गया है। रिपोर्ट में मुस्लिम, वक्फ संशोधन बिल, गोहत्या विरोधी कानून का जिक्र किया गया है।

पत्नी करती थी मना फिर भी बनाता था संबंध, कोर्ट में देखा तो जज के सामने कहने लगा ‘दीदी’… पढ़े ये अनोखी कहानी वाली खबर

अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अमेरिकी आयोग (USCIRF) के बयान में इसका जिक्र किया गया है। अपनी वार्षिक रिपोर्ट में USCIRF ने यह भी सिफारिश की कि अमेरिकी विदेश विभाग धार्मिक स्वतंत्रता के व्यवस्थित तरीके से चल रहे गंभीर उल्लंघनों में शामिल होने के कारण भारत को विशेष चिंता वाले देश के रूप में नामित करे। अमेरिका और भारत के संबंध अच्छे हैं। पहले भी इस तरह की रिपोर्ट आती रही हैं, जिसकी सिफारिशों को अमेरिका स्वीकार करने से बचता रहा है।

मरीज के रूप में पहुंची ‘मौत’: दिल्ली के अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, ड्रेसिंग कराने पहुंचे थे दोनों हमलावर- Delhi Doctor Murder

USCIRF ने धर्म संबंधित रिपोर्ट में बातें

USCIRF ने कहा, ‘यह रिपोर्ट इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे पूरे 2024 में निगरानी समूहों की ओर से लोगों को मार डाला गया। उन्हें पीटा गया और पीट-पीट कर मार डाला गया। धार्मिक नेताओं को मनमाने ढंग से गिरफ्तार किया गया और घरों और पूजा स्थलों को ध्व्स्त कर दिया गया। यह घटनाएं धार्मिक स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन है।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से लेकर आज तक भारत ने अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का हवाले देते हुए USCIRF के सदस्यों को देश का दौरा करने के लिए वीजा नहीं दिया है।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H