American Expert Called Donald Trump Chu**ya: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी नीतियों के कारण अपनों के निशाने पर हैं। अमेरिका में ही ट्रंप के विरोध में लोग खड़े हो गए हैं। लोग उनसे नफरत करने लगे हैं। अमेरिकी ही ट्रंप से कितने नाराज इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लाइव डिस्कशन में अमेरिकी एक्सपर्ट ने US राष्ट्रपति की घोर बेइज्जती की। इतना ही नहीं अमेरिकी एक्सपर्ट ने यूस राष्ट्रपति को ट्रंप Chu**ya है कहकर संबोधित किया। अमेरिकी राष्ट्रपति को लाइव डिबेट में गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विकीपीडिया पर बने कैरोल क्रिश्टिन फेयर के अनुसार वे थिंक टैंक रैंड कॉरपोरेशन में भी काम कर चुकी हैं। वह खरी-खरी विचारों के लिए जानी जाती हैं और नीतिगत मुद्दों पर ट्रंप की आलोचना करती रही हैं।
दरअसल अमेरिकी राजनीतिक विज्ञानी कैरोल क्रिश्टिन फेयर पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पत्रकार मोइद पीरजादा के साथ एक चर्चा में शिरकत कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने US राष्ट्रपति की घोर बेइज्जती करते हुए चु**या कहा। कैरोल क्रिश्टिन फेयर एक अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के वॉल्श स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वह दक्षिण एशियाई राजनीतिक और सैन्य मामलों में विशेषज्ञता रखती हैं। कैरोल क्रिश्चयन फेयर अमेरिकन कूटनीति को समझने वाली विशेषज्ञ मानी जाती हैं। उनका विकीपीडिया पर अपना पेज बना हुआ है।
पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश पत्रकार मोइद पीरजादा अमेरिका विदेश नीति पर कैरोल क्रिश्टिन फेयर से चर्चा कर रही थें। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वे यह समझती हैं कि अमेरिका भारत को चीन का काउंटरबैलेंस समझने के अपने नजरिये से आगे बढ़ चुका है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है. ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी अपने फील्ड में एक्सपर्ट नहीं हैं। करोल क्रिस्टिन ने कहा कि हमें याद रखना होगा कि हमारी नौकरशाही कैसी है। इस नौकरशाही ने 25 साल तक देश के लिए काम किया है। हमें समझ में नहीं आता है कि हमारी नौकरशाही की विशेषज्ञता कहां खो गई।
पत्रकार ने रोका तो दोबार वही बात दोहराई
अपना जबाव जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “मेरे अंदर का आशावाद यह विश्वास करना चाहेगा कि ब्यूरोक्रेसी इसे संभाल लेगी, लेकिन मेरे अंदर का निराशावाद कहता है कि अभी तो छह महीने ही हुए हैं और हमें इस Ch***ya के साथ चार साल पूरे करने हैं। क्रिश्टिन फेयर का ये कमेंट सुनकर मोइद पीरजादा हंसने लगे। मोइद पीरजादा ने कहा कि मैं इस लफ्ज का उर्दू में बार बार बोलता हूं और मेरे कई दर्शक आपत्तियां जताते हैं, और आपने अंग्रेजी की एक परिचर्चा में इस शब्द का इस्तेमाल कर दिया। इस पर कैरोल क्रिश्टिन फेयर ने आगे कहा कि वो सचमुच Ch***ya हैं।
मोइद पीरजादा ने कहा कि इस शब्द की इतनी खास अहमियत है कि कुछ स्थितियों को आप इस लफ्ज का इस्तेमाल किए बिना बता ही नहीं सकते। डिस्कशन का ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस क्लिप को एक्स पर कई लोगों ने शेयर किया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक