नई दिल्ली. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश संयुक्त राष्ट्र अमरीका में वर्ष 2020 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में एक भारतीय मूल की महिला भी दावेदारी कर सकती हैं. यह महिला कोई और नहीं बल्कि अमरीकी राज्य कैलिफोर्निया राज्य से भारतीय मूल की पहली महिला सिनेटर कमला देवी हैरिस हैं.
अमरीका के कैलिफोर्निया के ओक्लोहामा शहर में 20 अक्टूबर 1964 को जन्मी कमला हैरिस भारत के तमिलनाडु प्रांत से 60 के दशक में अमरीका गईं डॉ. श्यामला गोपालन और जमैकन डोनाल्ड हैरिस की संतान हैं. कमला ने अमरीकी समाचार चैनल एमएसएनबीसी से चर्चा में बताया कि वे वर्ष 2020 में चुनाव लड़ने के विषय पर अपने परिवार के साथ चर्चा करने के बाद ही निर्णय लेंगी.
राजनीतिक तौर पर ओबामा के करीब थीं कमला
गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी कमला हैरिस नवंबर में हुए डेमोक्रेटिक वोटर्स के बीच हुए चुनाव में पांचवें स्थान पर थीं, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुनः निर्वाचन को चुनौती दे सकती हैं. कमला को अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान राजनीतिक तौर पर करीबी की वजह से ‘महिला ओबामा’ के नाम से चर्चित थीं. ओबामा ने भी यूएस सीनेट के लिए 2016 में हुए चुनाव के अलावा दूसरे अन्य चुनावों में उनके पक्ष में प्रचार कर प्रोत्साहित किया था.