नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ताना कितना मजबूत है, इसका नजारा 22 सितंबर को अमरीका के टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में देखने को मिलेगा, जहां अमरीकी-भारतीय समुदाय को प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप भी संबोधित करेगा.

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर से अमरीका के प्रवास पर रहेंगे. दौरे के दौरान 22 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में अमरीकी-भारतीय समूह को संबोधित करेंगे. मोदी की अमरीकी भारतीयों के बीच किस तरह की पैठ है, इसका नजारा 2014 में मोदी की मेडिसन स्क्वैयर गार्डन में हुई सभा में दिख गया था, लेकिन अबकी बार मोदी के साथ अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रौनक बढ़ाएंगे.

ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय प्रधानमंत्री और अमरीकी राष्ट्रपति एक साथ एक मंच पर भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. हालांकि, ट्रंप के शामिल होने के पहले से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन रविवार को व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि कर दी. रही-सही शंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट के जरिए दूर कर दी, जिसमें उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ह्यूस्टन के कार्यक्रम में शामिल भारतीय समुदाय के अमरीकी समाज और अर्थव्यवस्था में योगदान को दर्शाता है.