बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का बाद अब फेमस अमेरिकी रैपर टोरी लेनज (Tory Lanez) पर भी 14 बार चाकू से वार किया गया है. हैरानी की बात तो ये है कि टोरी पर यह हमला कैलिफोर्निया की एक हाई-सिक्योरिटी जेल में किया गया है. लेकिन अब खबर मिली है कि उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

बता दें कि अमेरिकी रैपर टोरी लेनज (Tory Lanez) का असली नाम डेस्टार पीटरसन है. इस हमले के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत मेडिकल हेल्प मुहैया कराई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. टोरी लेनज (Tory Lanez) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस हमले की पुष्टि की गई है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इंस्टाग्राम पोस्ट से मिली जानकारी

टोरी लेनज (Tory Lanez) के पोस्ट में लिखा है कि- उनपर कुल 14 बार चाकू घोंपा गया. उनके पीठ पर 7, धड़ पर 4, सिर के पिछले हिस्से पर 2 और चेहरे के बाएं हिस्से पर 1 घाव है. हमले के बाद दोनों फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था इस कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. हालांकि अब वे खुद से सांस ले पा रहे हैं और सामान्य बातचीत भी कर रहे हैं. उनकी हालत अब स्थिर है. अब वह अच्छे मूड में हैं. उनके परिवार ने इस कठिन समय में प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए फैंस का धन्यवाद भी किया है.

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

कौन हैं टोरी लेनज?

टोरी लेनज (Tory Lanez) एक फेमस अमेरिकी फेमस रैपर हैं. साल 2020 में रैपर मेगन मेगन द स्टैलियन (Megan Thee Stallion) पर गोली चलाने के मामले में टोरी लेनज (Tory Lanez) दोषी पाए गए थे और उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी.