illegal Immigrants: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अमेरिका दौरे के बीच बड़ी खबर सामने आई है, जहां अमेरिका अवैध भारतीय प्रवासियों (Illegal Indian immigrants) के दूसरे जत्थे को डिपोर्ट करने की तैयारी में है. कजा रहा है कि 16-17 फरवरी को अमेरिकी विमान डिपोर्ट किए भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत पहुंचेगी. प्रधानमंत्री इस वक्त अमेरिका में है. देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और PM मोदी की बैठक होगी, जिसमें डिर्पोटेशन को लेकर भी चर्चा हो सकती है. दोनों की बैठक सभी की निगाहे टिकी हुई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के अमेरिका दौरे पर है. इसी बीच अवैध प्रवासियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक अवैध प्रवासियों का दूसरा जत्था 16-17 फरवरी को भारत पहुंचेगा. इससे पहले अमेरिका ने 5 फरवरी को 106 भारतीय प्रवासियों को सैन्य विमान से लेकर अमृतसर पहुंचा था.
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, अविश्वास प्रस्ताव के बीच CM बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा
5 फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान C-17 के जरिए 104 भारतीय अप्रवासियों को वापस भारत भेजा गया था. भारत भेजे गए सभी लोग डंकी रूट या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते पकड़े गए थे, जो पिछले कई सालों से वहां रह रहे थे. पहले जत्थे में जिन लोगों को अमेरिका से भारत लाया गया उनमें से 30 पंजाब के, 33-33 हरियाणा और गुजरात के, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के और दो चंडीगढ़ से थे.
हरियाणा में बदले जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष, रणदीप सुरजेवाला को पार्टी सौंप सकती है राज्य की कमान
दोनों नेताओं के मीटिंग पर रहेगी नजर
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और इमिग्रेशन जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. वहीं ट्रंप प्रशासन पर आरोप लगा था कि उसने 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर एक सैन्य विमान से भारत भेजा. इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में कहा था कि भारत यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के संपर्क में है कि निर्वासित किए जाने वाले भारतीयों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हो.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक