Amethi Lok Sabha Election. यूपी की अमेठी लोकसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चें में है. इस सीट पर भाजपा की स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा टक्कर दे रहे हैं. बता दें कि इस सीट पर पहले राहुल गांधी को टिकट देने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन कांग्रेस ने यहां से केएल शर्मा को चुनावी मैदान पर उतारा है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने हराया था. 

पांचवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी बेहद महत्‍वपूर्ण सीट है. अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी और कांग्रेस के केएल शर्मा के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. केएल शर्मा गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं और अब तक पर्दे के पीछे से अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के लिए रणनीति बनाते आ रहे हैं. 2019 में राहुल गांधी इस सीट से हार गए थे. जिसके बाद अब केएल शर्मा उनके खिलाफ चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. वहीं बसपा ने इस बार नन्हें सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है.

पिछले चुनाव में राहुल गांधी को मिली थी हार

बता दें कि 1967 में गठित हुई अमेठी लोकसभा सीट से तीन चुनावों को छोड़कर लगातार कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. वर्तमान में लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों में से तीन (जगदीशपुर, तिलोई और सलोन) पर भाजपा का कब्जा है, जबकि दो (गौरीगंज, अमेठी) सीटें सपा के पास है. कांग्रेस 2017 से ही यहां कोई विधानसभा सीट नहीं जीत सकी है. वर्तमान में स्मृति ईरानी यहां से सांसद हैं. 

इसे भी पढ़ें – Raebareli Lok Sabha Election: परंपरागत सीट रायबरेली को बचाने कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह में कड़ा मुकाबला

गांधी परिवार का रहा गढ़

बता दें कि 1977 में संजय गांधी के यहां से चुनाव लड़ने के बाद यह गांधी नेहरू परिवार के राजनैतिक वारिसों के ‘पॉलिटिकल डेब्यू ‘ वाली सीट बन गई और देश दुनिया में इसकी पहचान गांधी नेहरू परिवार के गढ़ के रूप में होने लगी. हालांकि पहला चुनाव संजय गांधी हार गए, लेकिन इसके बाद संजय गांधी, राजीव गांधी ,सोनिया गांधी और फिर राहुल गांधी अलग-अलग चुनाव में जीतकर लोकसभा पहुंचते रहे. लेकिन 2014 से शुरू हुई मोदी लहर के बाद इस सीट पर कांग्रेस की पकड़ लगातार कमजोर होती गई. नतीजा रहा कि 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को भाजपा की स्मृति इरानी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा.

20 मई को इन सीटों पर होगी वोटिंग

बता दें कि पांचवे चरण में 20 मई को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होगा. मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक