अमेठी. अमेठी को राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) सहित कई ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है. कांग्रेस सांसद के एल शर्मा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर अमेठी में राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. ट्रेनों के ठहराव होने से जिले के अलावा पड़ोसी जनपदों के नागरिकों को लिए काफी सहूलियत मिल जाएगी.

कांग्रेस सांसद कल शर्मा ने 22 मई को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखकर राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) सहित कई अहम ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. सांसद ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में जनता दर्शन के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा ट्रेनों के ठहराव की मांग करने का हवाला दिया है. अभी तक इन ट्रेनों का ठहराव गौरीगंज और मुसाफिर खाना में नहीं होता है. जिससे आम नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें : ‘प्रत्येक मंडल पर बनेगा स्पोर्ट्स कॉलेज’, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- हर विधानसभा में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाए जाएं

इन ट्रोनों के ठहराव की मांग

  • ट्रेन संख्या 22503/22504 और 22505/22506 राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव रायबरेली और गौरीगंज जनपद-मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर किया जाना है.
  • ट्रेन संख्या 12539/12540 और 22683/22684 लखनऊ यशवंतपुर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग.
  • ट्रेन संख्या 12173/12174 LTT लोकमान्य तिलक टर्मिनल उद्योग नगरी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग.
  • ट्रेन संख्या 12183/18184 भोपाल-प्रतापगढ़ सुपरफास्ट का ठहराव गौरीगंज जनपद-मुख्यालय रेलवे स्टेशन पर किये जाने की मांग.
  • ट्रेन संख्या 12237/12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस का ठहराव मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर किए जाने की मांग.

इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर लगाम कसने योगी सरकार का नया प्रयोग! जिलाधिकारियों को थमा दिया ये काम, सभी जिलों में की तैनाती, देखिए सूची

स्मृति ईरानी ने भी लिखा था पत्र

बता दें कि इससे पहले 25 अक्टूबर 2023 को तत्कालीन बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठाराव की मांग की थी. फिलहाल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पत्र पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि जो काम बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी नहीं कर पाई क्या वह काम कांग्रेस सांसद कल शर्मा कर पाएंगे.