रवींद्र भारद्वाज, अमेठी. यूपी के अमेठी में हुए टीचर के पूरे परिवार की निर्मम हत्याकांड में पुलिस की ढिलाई और महिला अपराधों के प्रति उसके लचर रवैए की पोल खुल गई है. मिशन शक्ति के नौ दिन के अभियान को रायबरेली और अमेठी पुलिस ने पलीता लगा दिया है. इधर, सामूहिक हत्याकांड के मृतकों का शव उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. शव को देख परिवार में और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सांसद केएल शर्मा ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

वहीं अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा मृतक के घर पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और राहुल गांधी से पीड़ित परिवार की फोन पर बातचीत करवाई. किशोरी लाल ने सांसद राहुल गांधी से पीड़ित पिता को बातचीत कराई. राहुल गांधी ने पीड़ित पिता को न्याय दिलाने व दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्हें हरसंभव मदद व मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया.

यह जघन्य अपराध है: केएल शर्मा

कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने कहा कि यह जघन्य अपराध है. मैं कल से पीड़ित परिवार के संपर्क में हूं, वे चाहते हैं कि अपराधी को कड़ी सजा मिले, हम भी यही चाहते हैं कि कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार का कहना है कि रायबरेली में मुकदमा हुआ था, अगर पुलिस उसे गंभीरता से लेती तो यह घटना नहीं होती. हम चाहते हैं कि पुलिस मामले की तह तक जाए और सरकार परिवार को मुआवजा दें. राहुल गांधी ने परिवार से बात की है, उन्होंने कहा है कि वे इनसे मिलने आएंगे.

Amethi News: चंदन वर्मा ने परिवार की हत्या की: पिता

टीचर सुनील के पिता रामगोपाल ने FIR में कहा कि चंदन वर्मा ने ही बेटे और बहू और बच्चियों की हत्या की. उसका बेटे के साथ कुछ दिन पहले विवाद हो गया था. इसके बाद से वो रंजिश मानने लगा था.

गौरतलब है कि यूपी के अमेठी में कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक शिक्षक, उनकी पत्नी व दो बेटियों को गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी. जिससे पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई. सुनील अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. 

Amethi News: रायबरेली के रहने वाले थे सुनील भारती

घटना अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे की है. जहां रायबरेली के रहने वाले सुनील भारती अपनी पत्नी पूनम भारती और दो छोटे बच्चों, 8 साल की दृष्टि और दो साल की बच्ची के साथ किराए के मकान में रहते थे. साल 2020 में ही सुनील की नौकरी लगी थी. इससे पहले सुनील उत्तर प्रदेश पुलिस में भी तैनात थे.

इसे भी पढ़ें- ’60 हजार दो, मेरी बेटी ले जाओ’… कलयुगी बाप ने अपने 13 साल की बिटिया का किया सौदा, फिर जो हुआ…