Amethi News. अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 28 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही हैं. इस दौरान सांसद जहां कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगी वहीं कार्यकर्ताओं के घर जाकर शोक संवेदना भी व्यक्त करेंगी. इसके अलावा दोनों दिन स्मृति ईरानी जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होकर सरकार की योजनाओं को लेकर आम लोगों से संवाद करेंगी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 28 और 29 दिसंबर को अमेठी में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी. सांसद स्मृति ईरानी 28 दिसंबर को विमान द्वारा दिल्ली से लखनऊ वाया हैदर गढ़ पहुंचेंगी. लखनऊ से वह सड़क मार्ग से अपने संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर वारिस गंज में नव निर्मित भाले सुल्तान थाना भवन के सुबह उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके बाद वारिसगंज से 10:45 बजे उनका काफिला भेटुआ ब्लॉक के दल शाह पुर गांव के लिए निकल रवाना होगा. स्मृति ईरानी शरदान में दोपहर 12:00 बजे के करीब जनसंवाद विकास यात्रा और विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इसके बाद 1:00 बजे गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में एलिमिको द्वारा आयोजित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. 2:30 बजे बंदोईया में जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगी. 3:15 बजे हमें अमयेमाफी व 4:15 बजे हीरापुर 5:00 बजे टिकवर में जन संवाद विकास यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.

इसे भी पढ़ें – संसद में उठा माहवारी के दौरान महिलाओं की छुट्टी का मुद्दा, मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- पेड लीव देने की जरूरत नहीं क्योंकि…

जनसंवाद विकास यात्रा के कार्यक्रम के तहत गांव में आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगी और विकास कार्यों की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगी. इसके बाद एच ए एल गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी. अगले दिन 29 दिसंबर को अमेठी ब्लाक के रामदय पुर से सुबह 10:00 बजे जन संवाद विकास कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी. सराय खेमा में 11:00 बजे लोनिया पुर में 12:00 बजे पीठीपुर में 1:00 बजे जन संवाद विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगी. 3:45 बजे गौरीगंज के सरैया दुबान में जन संवाद विकास यात्रा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला वाया रायबरेली लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक