अमेठी। पुलिस और स्वाट टीम ने कड़ी मशक्कत से तीन दिन बाद लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल पांच आरोपियों को लूट के 6 लाख पांच हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया.

वहीं पुलिस ने लुटेरों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, मोबाइल और कारतूस बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामरान ने बताया कि घटना में शामिल सभी पांचों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

जिले के मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ हाइवे पर धरौली के पास विगत 9 जनवरी को युवक के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा शुक्रवार को दोपहर बाद कर दिया. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि धरौली के पास हुई लूट की घटना से संबंधित दो बदमाश अनखरा पुलिया पर बैठे हैं. बदमाशों के अन्य तीन साथी भी उनसे मिलने आने वाले हैं. पुलिया के पास जब पुलिस पहुंची तो वहां बैठे पाचों बदमाश पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.