उत्तराखंड. आगामी 19 अगस्त से 22 अगस्त तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण कै भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत होगी. लेकिन इसमें ताज्जुब की बात ये है कि अब तक संसदीय कार्य मंत्री का चयन नहीं हो पाया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से ही संसदीय कार्य मंत्री का पद खाली है. जो अब तक रिक्त ही है.

अब बिना संसदीय कार्य मंत्री के आगामी विधानसभा मानसून सत्र कैसे होगा ये अहम सवाल है. सत्र से पहले सरकार को संसदीय कार्य मंत्री का चयन करना होगा. इसे लेकर धामी मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. मंत्री के चयन को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं! सतर्कता विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर, CM धामी ने विजिलेंस को दी खुली छूट

कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि ‘मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. अभी सदन की कार्यवाही शुरू होने में एक महीने का समय है. ऐसे में जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री की घोषणा करेंगे.’

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह का कहना है कि ‘धामी मंत्रिमंडल का विस्तार ‘बीरबल की खिचड़ी’ बन कर रह गया है, जो पिछले 4 साल से पक नहीं पा रही है. बीजेपी के भीतर ही इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि किन विधायकों को मंत्री बनाया जाए? यही वजह है कि मंत्रिमंडल विस्तार बार-बार टलता जा रहा है.’