यूपी में बिजली कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. जिसकी वजह आंदोलन बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक दक्षिणांचल और पूर्वांचल डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में आंदोलन की आशंका है. प्रबंधन ने किसी भी तरह की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बाधित नहीं होने देने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.
इसके अलावा विभाग ने ट्रांसमिशन के सबस्टेशनों की सुरक्षा के लिए विजिलेंस टीमों को अलर्ट कर दिया है. किसी भी तरह के आंदोलनों की वीडियोग्राफी कराए जाने के साथ ही हर जिले में उन कर्मचारी नेताओं को चिह्नित किया जा रहा है जो बिजली आपूर्ति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.
विभाग ने किसी भी आंदोलन की परिस्थितियों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. सभी सबस्टेशनों, लाइनों को सुरक्षित रखने के साथ ही उनके सुचारु संचालन की योजना बन गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें