
Bihar Assembly: सीएम नीतीश द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर आज शुक्रवार को बिहार के दोनो सदनों में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. भारी हंगामें को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही को सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सीएम द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर विपक्षी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाते हुए नीतीश कुमार से माफ़ी मांगने को कहा. वही सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष के विधायक सदन के बाहर पोर्टिको में धरना पर बैठ गए हैं और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.
राबड़ी और तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
उच्च सदन में राबड़ी देवी और निम्न सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राष्ट्रगान के अपमान का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए. इस बीच सदन में भारी शोरगुल होता रहा. विपक्षी दलों का आरोप है कि, सदन के अंदर विपक्ष को सत्ता पक्ष के लोग बोलने नहीं देते हैं और सरकार भी नहीं मान रही है कि सदन के अंदर विपक्ष है.
राबड़ी देवी ने कहा कि, बिहार में इतनी घटानाएं घट रही हैं, हत्याएं, अपहरण लूट की घटना हर रोज हो रही है. सदन के अंदर जब विपक्ष सवाल उठाते हैं तो सत्ता पक्ष के जरिए सवाल को उठाने नहीं दिया जाता है. उन्होंंने कहा कि, नीतीश कुमार ने बिहार और देश को शर्मसार किया है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार ने जिस तरह से देश का अपमान किया है, वह पूरी तरह से राष्ट्रविरोधी काम है.
विजय चौधरी ने विपक्ष को दिया जवाब
विपक्ष द्वारा सीएम नीतीश पर राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, अगर कार्यस्थगन की सूचना है तो कार्य स्थगन की सूचना पढ़ने का समय भी निर्धारित है. राष्ट्रगान या राष्ट्रीय परंपराओं के लिए मुख्यमंत्री की कितना सम्मान है. यह बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है. इसे जबरदस्ती किसी को समझाने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री हमेशा राष्ट्र के सम्मान के लिए प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं. इनको किसी दूसरे से समझने की जरुरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार को होगी सजा ? राष्ट्रगान के अपमान पर जानें क्या कहता है नियम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें