जयपुर: IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. आज सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला हुआ, लेकिन मैदान के बाहर एक और ‘मैच’ चल रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. स्टेडियम के बाहर खुलेआम ब्लैक में टिकट बेचे जा रहे हैं, जहां 1500 रुपये का टिकट 4000 और 3500 का टिकट 7000 रुपये तक में बिक रहा है.

हैरानी की बात यह है कि पुलिस और स्टेडियम प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद यह काला कारोबार बेरोकटोक चल रहा है. स्टिंग ऑपरेशन में खरीदार बनकर संपर्क करने पर दलालों ने बिना झिझक डबल-ट्रिपल कीमत पर टिकट बेचने की पेशकश की. कुछ दलालों ने तो स्टूडेंट टिकट भी ऊंचे दामों पर बेचे. रिकॉर्ड की गई बातचीत और तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि स्टेडियम के बाहर लोग खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
स्टिंग में यह भी खुलासा हुआ कि प्रशासन के कुछ लोग कथित तौर पर दलालों की जानकारी दे रहे हैं, जिससे संरक्षण के आरोप लग रहे हैं. IPL के जुनून का फायदा उठाकर ये दलाल काली कमाई में जुटे हैं. दर्शकों का उत्साह चरम पर है, लेकिन कालाबाजारी ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है.
सोशल मीडिया पर इस स्टिंग ऑपरेशन की चर्चा तेज है, और लोग कालाबाजारी पर रोक लगाने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. यह घटना न केवल IPL के उत्साह पर सवाल उठाती है, बल्कि स्टेडियम प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है.
पढ़ें ये खबरें
- IND vs NZ 1st ODI: सौरव गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त, विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, इस खास क्लब में मारी एंट्री
- अभ्युदय संस्थान, अछोटी के रजत जयंती उत्सव का रंगारंग शुभारंभ, सपरिवार शामिल हुए विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह
- नालंदा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 धंधेबाज गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
- तेज रफ्तार का कहर: दोस्तों के साथ बाइक रेसिंग करते हुए नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर हुई मौत
- पत्थर से सिर कुचलकर युवती की हत्या मामलाः हत्यारे का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस, सीसीटीवी फुटेज में मुंबई रवाना होते आया नजर

