अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में घरेलू गैस की किल्लत अब संकट का रूप लेती जा रही है। इस बीच बुढार में सामने आया कालाबाज़ारी का वीडियो न सिर्फ गैस वितरण व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि प्रशासनिक दावों की हकीकत भी उजागर करता है। सुबह से लाइन में खड़े उपभोक्ता जहां सिलेंडर के लिए परेशान हैं, वहीं एजेंसी कर्मचारियों द्वारा चोरी-छिपे अधिक दामों पर सिलेंडर बेचने का आरोपों के बीच गैस के कालाबाजारी का एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन जांच की बात तो कर रहा है, लेकिन जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती, उपभोक्ताओं को राहत मिलना मुश्किल दिख रहा है।
READ MORE: सागर में सगाई से एक दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा: अवैध संबंध के शक में शिक्षिका का पति बना हैवान, सुपारी देकर करवा दिया मर्डर
जिले के बुढार क्षेत्र में सिलेंडरों की कमी के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने गैस वितरण व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। वायरल वीडियो में बुढार स्थित ऋचा गैस एजेंसी के कर्मचारी कथित रूप से कुछ चुनिंदा लोगों को चोरी-छिपे अधिक दामों पर घरेलू गैस सिलेंडर सप्लाई करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना बुढार थाना क्षेत्र के कॉलेज तिराहे के पास की है, जहां खुलेआम गैस की कालाबाजारी का खेल चल रहा था।
वहीं दूसरी ओर, आम उपभोक्ताओं की स्थिति बेहद दयनीय है। लोगों का कहना है कि सुबह से लेकर दोपहर तक वे लंबी कतारों में खड़े रहते हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उन्हें सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाता, कई दिनों से जारी इस किल्लत ने स्थानीय नागरिकों में गुस्सा भर दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वीडियो और शिकायतें शेयर कर आवाज़ उठा रहे हैं।
READ MORE: मुंबई गए MP के तीन युवक लापता: फोन भी बंद, अब तक नहीं मिला सुराग; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जिले के खाद्य आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान में उन्हें किसी प्रकार की कालाबाज़ारी की पुष्टि नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि वायरल वीडियो या किसी शिकायत में सत्यता पाई जाती है, तो संबंधित एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, बावजूद इसके, उपभोक्ताओं का आरोप है कि प्रशासनिक दावों और जमीनी स्थिति में बड़ा अंतर है, क्योंकि गैस की कमी लगातार बनी हुई है और एजेंसियों पर कोई ठोस निगरानी नहीं दिख रही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

