आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। पत्रकारिता के संवाद और प्रशासनिक सौहार्द्र का एक अलग ही रंग उस वक्त देखने को मिला, जब बस्तर जिला पत्रकार संघ के सम्मेलन में खबरों के साथ-साथ सुरों की भी गूंज सुनाई दी। पत्रकार भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी ने माहौल को खास बना दिया।
दरअसल बस्तर जिला पत्रकार संघ ने पत्रकार भवन में सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी भी आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम में बस्तर आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर हरीश एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अपर कलेक्टर सीपी बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान पहले आपसी मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसके बाद गीत-संगीत का कार्यक्रम रखा गया। इस सांस्कृतिक आयोजन में पत्रकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं और कार्यक्रम को जीवंत बनाया।


गीत-संगीत की इसी कड़ी में बस्तर एसपी शलभ सिंह ने अपनी आवाज में वर्ष 1968 में बनी फिल्म अभिलाषा का सदाबहार गीत “वादियां मेरा दामन” प्रस्तुत किया। यह गीत मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया था। अपनी गायकी के लिए पहचाने जाने वाले शलभ सिंह छत्तीसगढ़ कैडर के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से जशपुर जिले के निवासी हैं।
इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने देशभक्ति गीत गाकर पूरे माहौल को देशप्रेम से भर दिया। उन्होंने वर्ष 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर का चर्चित गीत “संदेशे आते हैं” प्रस्तुत किया, जिसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था। एएसपी महेश्वर नाग 2007 बैच के डीएसपी हैं, मूल रूप से धमतरी जिले के नगरी के निवासी हैं और वर्तमान में जगदलपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं।

कार्यक्रम के दौरान बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को बस्तर की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस आयोजन में बस्तर जिला पत्रकार संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे। कुल मिलाकर यह सम्मेलन संवाद, सौहार्द और सांस्कृतिक मेलजोल का ऐसा मंच बना, जहाँ पत्रकारिता और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल की झलक देखने को मिली।
देखें वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


