पंजाब में पटवारी हड़ताल पर चल रहे हैं। इसी बीच पंजाब सरकार ने पटवारियों की कमी को दूर करने के लिए शनिवार को (Patwaris appointment) अहम फैसला लिया है।
सरकार ने तय किया है कि ट्रेनिंग पर चल रहे 741 पटवारी पहल के आधार पर अब फील्ड में उतारे जाएंगे। इनकी 15 महीने की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही 710 को जल्दी ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जबकि 510 पदों पर नई भर्ती होगी। यह एलान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया।
मान ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा जनता के हित में ही सारे फैसले लिए जाएंगे। सीएम ने बताया कि पंजाब में कुल 3660 पटवारी सर्किल है। इनमें पिछले कई सालों से इनमें कई पद खाली पड़े हुए थे।
पंजाब सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब कोई भी पटवार सर्किल खाली नहीं रहने दिया जाएगा।। इस समय ट्रेनिंग पर चल रहे 741 पटवारी 18 में से 15 महीने की ट्रेनिंग पर कर चुके है। ऐसे में उन्हें फील्ड में उतारा जाएगा। इसके अलावा 710 पटवारियों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल रहे हैं क्योंकि उनकी पुलिस वेरिफिकेशन आदि पूरी नहीं हुई थी। सीएम ने कहा कि गृह विगाग अब एक हफ्ते में उनकी सारी प्रक्रिया पूरी करेगा। इसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र देने जा रहे है। 586 नए पदों पर भर्ती निकालने जा रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी कीमत पर परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी