पंजाब में पटवारी हड़ताल पर चल रहे हैं। इसी बीच पंजाब सरकार ने पटवारियों की कमी को दूर करने के लिए शनिवार को (Patwaris appointment) अहम फैसला लिया है।

सरकार ने तय किया है कि ट्रेनिंग पर चल रहे 741 पटवारी पहल के आधार पर अब फील्ड में उतारे जाएंगे। इनकी 15 महीने की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही 710 को जल्दी ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जबकि 510 पदों पर नई भर्ती होगी। यह एलान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया।

मान ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा जनता के हित में ही सारे फैसले लिए जाएंगे। सीएम ने बताया कि पंजाब में कुल 3660 पटवारी सर्किल है। इनमें पिछले कई सालों से इनमें कई पद खाली पड़े हुए थे।

 पंजाब सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब कोई भी पटवार सर्किल खाली नहीं रहने दिया जाएगा।। इस समय ट्रेनिंग पर चल रहे 741 पटवारी 18 में से 15 महीने की ट्रेनिंग पर कर चुके है। ऐसे में उन्हें फील्ड में उतारा जाएगा। इसके अलावा 710 पटवारियों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल रहे हैं क्योंकि उनकी पुलिस वेरिफिकेशन आदि पूरी नहीं हुई थी। सीएम ने कहा कि गृह विगाग अब एक हफ्ते में उनकी सारी प्रक्रिया पूरी करेगा। इसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र देने जा रहे है। 586 नए पदों पर भर्ती निकालने जा रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी कीमत पर परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
Amid the Patwari strike in Punjab, 741 Patwaris who have completed training will enter the field, appointment will be made on 510 posts