यूट्यूबर, अभिनेता और सोशल मीडिया एफ्लूएंसर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उनके कैप्शन में ‘फाइनली’ लिखा था. जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, अब आशीष ने एक्ट्रेस के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

एली और आशीष ने शेयर किया नया वीडियो
बता दें कि आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों क्यूट कपल की तरह कलर कोर्डिनेट करके ड्रेस अप में नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड एली अवराम (Elli AvrRam) का ध्यान रखते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन को पढ़ने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
एली के स्पॉट बॉय बने आशीष
इस वीडियो को शेयर करते हुए आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने कैप्शन में लिखा- ‘फाइनली, हम आपको बताने का इंतजार कर रहे थे…’ सामने आए वीडियो में आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) पहले एली अवराम (Elli AvrRam) से पूछते हैं कि क्या ये ठीक है मैम? फिर अपना इंट्रोडक्शन देते हुए कहते हैं- ‘आशीष, मैं आपका स्पॉट बॉय हूं. अगर आपको कुछ भी चाहिए तो मुझे बताना.’ फिर एली उनसे अपनी कैप एडजस्ट करने के लिए कहती हैं. आशीष उसे ठीक करने के बाद मजाक में पूछते हैं कि क्या वो उन्हें ब्रिज से धक्का दे दें? इसके बाद एक्ट्रेस हंसने लगती हैं.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
अब सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) और एली अवराम (Elli AvrRam) जल्द ही किसी म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं. तो कोई कह रहा है कि दोनों जल्द ही अपना रिलेशनशिप कंफर्म करने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक