विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक तरफ पंचायत चुनाव तो दूसरी तरफ सियासी तपिश भी तेज हो चली है. ऐसे में आई लव मुहम्मद (I Love Muhammad) विवाद ने प्रशासन को परेशानी में डाल रखा है. यूपी के टीले वाली मस्ज़िद से लेकर ऐशबाग तक हर तरफ खाकी को तैनात किया गया है. बाहर से भी फोर्स मंगवाई गई है. जिससे कि बिना किसी प्रदर्शन के जुम्मे की नमाज करवाई जा सके.
इस्लामिक सेंटर के मौलाना सुफियान ने बताया कि उन्होंने किसी भी प्रकार के प्रदर्शन या फिर जमात को लेकर मनाही किया हुआ है. जबकि सभी नमाजियों को नमाज अदा करने के बाद नियत स्थान पर जाने के लिए अपील की गई है. वहीं लखनऊ के संवेदनशील इलाकों चौक, हुसैनगंज, ठाकुरगंज, ऐशबाग इत्यादि स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. जिससे कि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें : I LOVE MUHAMMAD के नारों के साथ सड़कों पर आए लोग, मौलाना तौकीर रजा ने भी की एंट्री, शहाबुद्दीन बरेलवी बोले- ऐसा इजहार सड़कों पर हरगिज ठीक नहीं
बता दें कि बीते 22 सितंबर (रविवार रात) को ‘I Love मोहम्मद’ के समर्थन में निकले जुलूस में भी बवाल हो गया था. बिना अनुमति के निकाले गए इस जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने धावा बोल दिया था. पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई थी. उन पर पथराव भी किया गया था. इतना ही नहीं हंगामे में पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पर लगे स्टार तक नोच लिए गए थे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी तब जाकर भीड़ बिखरी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें