नए साल के जश्न के बीच पंजाब में एक परिवार के 5 सदस्यों ने कर्ज में डूबे होने व उसे न चुका पाने पर खुदकुशी कर ली। जालंधर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में पति-पत्नी और वो के चक्कर में जबरदस्त हंगामा होने की मामला सामने आया है।
थाना आदमपुर के अधीन आते गांव डरोली खुर्द में एक परिवार के 5 सदस्यों ने कर्ज में डूबे होने व उसे न चुका पाने पर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच की। लाश के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। मौतों के कारण गांव डरोली खुर्द में मातम छा गया।
थाना आदमपुर के एस.एच.ओ. मनजीत सिंह ने बताया कि गांव डरोली खुर्द निवासी मनमोहन सिंह पुत्र आत्म सिंह (55) ने पत्नी सरबजीत कौर, 2 बेटियों ज्योति (32) व गोपी (31) तथा ज्योति की बेटी अमन (3) की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एस.एच.ओ. ने बताया कि मनमोहन सिंह ने 2003 में बिजनैस करने के लिए लोन लिया था तथा बाद में मुर्गी फार्म का काम फेल हो गया और उसका बिजनैस फ्लॉप हो गया।
मनमोहन ने बाद में फिल्में बनाने के लिए दोबारा लोन लिया और वह बिजनैस भी फ्लॉप हो गया। इस कर्ज की जानकारी पारिवारिक सदस्यों को हो गई तथा घर में क्लेश रहना शुरू हो गया जिस कारण मनमोहन सिंह ने यह खौफनाक कदम उठाया और परिवार के 4 सदस्यों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सब-डिवीजन आदमपुर के डी.एस.पी. पहुंचे। उन्होंने कहा कि मृतकों के गलों पर गले घोंटने के निशान बने हुए हैं।
पति-पत्नी और वो के चक्कर में जबरदस्त हंगामा
जालंधर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में पति-पत्नी और वो के चक्कर में जबरदस्त हंगामा होने की मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार देर शाम अवैध संबंधों के शक को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर लड़ाई हुई, जिसके देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया। इस दौरान पति-पत्नी आपस में मारपीट पर उतर आए। इस दौरान दोनों घायलों को मोहल्ला निवासियों ने सिविल अस्पताल पहुंच गए। यही नहीं दोनों पति-पत्नी ने सिविल अस्पताल में जाकर भी जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान पत्नी का कहना है कि उसके पति का किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर है। इसी कारण वह उससे मारपीट भी करता है। पत्नी ने कहा कि उसकी शादी को 4 साल हो गए हैं, एक बच्चा भी है। इसके बावजूद उसका आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। वहीं दूसरी तरफ पति ने आरोप लगाए हैं कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ नाजायज संबंध है। वह किसी गैर मर्द के साथ बातचीत करती है। जिससे चक्कर में वह अक्सर घर छोड़कर गायब हो जाती है। आज फिर जब उसने पत्नी से इस बारे में पूछताछ की तो वह लड़ने लगी। उसकी पत्नी ने उसके ऊपर जानलेवा हमला भी किया है।
- व्यापारी से बंदूक की नोक पर 15 लाख रुपये की लूट
- कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘पॉलीटिकल मास्टर’ भी आज न कल शिकंजे में आ ही जाएंगे…
- मानवता जिंदा है… नवजात बच्ची को मां ने कुएं में फेंका, फिर सिपाही ने जान पर खेलकर मासूम को दिया जीवनदान
- महायुति में अनबन! CM फडणवीस के फैसले से अजित पवार नाराज, ये है वजह
- मुझसे भूल हो गई…सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर BJP विधायक ने दी सफाई, जानिए क्या था पूरा मामला