Hardik Pandya Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी अभिनेत्री पत्नी नताशा स्टेनकोविक बीते कुछ दिनों से काफी सुर्ख़ियों में है. सोशल मीडिया पोस्ट में लोग दावा कर रहे है कि शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. तलाक की खबरें उस वक्त से शुरू हुईं जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘पांड्या’ सरनेम हटा दिया. इसके अलावा मुंबई के मैच के दौरान भी नताशा नजर नहीं आई थी. बस फिर क्या था इसी के बाद से ही लोगों ने उनके तलाक को लेकर कयास लगाना शुरू कर दिया. इस बीच क्रुणाल पांड्या ने अपने बेटे कविर, भाई हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्य की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं है, जिसपर नताशा ने रिएक्ट भी किया है.

बता दें कि क्रुणाल पंड्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. फोटो में आप देख सकते हैं कि क्रुणाल दोनों बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका ये मस्तीभरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस तस्वीर के साथ क्रुणाल ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी प्लेस….’ क्रुणाल पांड्या की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच हर किसी का ध्यान नताशा के कमेंट ने खींचा है.

नताशा ने दिया ये रिएक्शन

क्रुणाल की इस तस्वीर पर नताशा ने प्यार जताते हुए इमोजी शेयर किया है. इससे साफ है कि अभी भी नताशा के रिश्ते हार्दिक की फैमिली संग अच्छे हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘जैसा है, वैसा ही बना रहे.’ एक ने लिखा, ‘इन अफवाहों का आपके सुखी परिवार पर बुरा असर न पड़े।’ एक लिखता है, ‘आप लोग दूसरे के लिए प्रेरणा हैं.’ आपको बता दें कि अभी तक तलाक की खबरों को लेकर हार्दिक और नताशा ने कोई बयान जारी नहीं किया है.

साल 2020 में हार्दिक-नताशा ने की थी शादी

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) की प्रेम कहानी मुंबई में एक पार्टी के दौरान शुरू हुई. यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई और दोनों दोस्त बन गए. इसके बाद दोनों एक साथ काफी वक्त बिताने लगे. हार्दिक और नताशा कुछ महीने साथ बिताया और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों कुछ समय तक एक-दूसरे को छुपकर डेट करते रहे. लॉकडाउन खत्म होने के बाद हार्दिक ने 1 जनवरी, 2020 को एक प्राइवेट बोट पर नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज किया. 31 मई को इस कपल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके अपनी शादी की घोषणा की. 30 जून, 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H