नेहा केशरवानी, रायपुर. RRR फिल्म का नाटू नाटू (Naatu Naatu Song) गाना ने दुनियाभर में धूम मचा दिया है. हाल ही में इस गाने को ऑस्कर अवार्ड (oscar award) से भी नवाजा गया है. इस गाने का खुमार हर एक पर छाया हुआ है. कुछ दिन पहले नाटू नाटू गाने का छत्तीसगढ़ी संस्करण (chhattisgarhi version) में लॉन्च किया गया है. इस गाने को छत्तीसगढ़ी वर्जन में कृषि विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ सिंधु शुक्ला ने तैयार किया है.

बता दें कि नाटू नाटू गाना (Naatu Naatu song) जब ऑस्कर (oscar) के लिए चुना गया तब से ही डॉ सिंधु ने इसका छत्तीसगढ़ी लिरिक्स तैयार कर लिया था. इस गाने को डॉ जिशान्त खान और आशीष त्रिवेदी ने गाया है. इस गाने की शूटिंग रायपुर के बस स्टैंड लोकेशन पर हुई है. जिसमें डांस एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के स्टूडेंट मनोज देवांगन और मनोज केशकर ने किया है. इस गाने को लेकर डॉ सिंधु ने लल्लूराम.कॉम से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी में वे कई गानों की लिरिक्स लिख चुकी है. और जब वे लिरिक्स लिखती हैं तो एक भी गैर छत्तीसगढ़ी शब्द नहीं लिखती, किसी शब्द का छत्तीसगढ़ी नहीं मिलता तो उस शब्द के लिए महीनों इंतज़ार करती है. आज के छत्तीसगढ़ी गानों के लिरिक्स में कई गैर छत्तीसगढ़ी शब्द इस्तेमाल होते हैं जिसे देख कर वे काफी दुखी हैं.

लंदन में भी नहीं छूटा छत्तीसगढ़ी प्रेम

डॉ सिंधु शुक्ला कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ी से काफी प्रेम है, उनका जन्म भी छत्तीसगढ़ की मिट्टी में ही हुआ है. डॉ सिंधु बताती हैं कि जब वे 4 साल लंदन में थी तो वहां छत्तीसगढ़ी बोलने और सुनने को तरसती थी. लेकिन फिर भी लंदन में कई लोगों से छत्तीसगढ़ी में बात कर लेती थी.

Nacho Nacho CG में डांस करने वाले हैं स्टूडेंट

Nacho Nacho छत्तीसगढ़ी वर्जन में डांस करने वाले दोनों लड़के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के स्टूडेंट हैं. मनोज देवांगन और मनोज केशकर ने इस लिरिक्स पर डांस किया है. दोनों स्टूडेंट्स में मिलकर अपना कैफे शुरू किया है. जिस दिन उन्होंने कैफे की ओपनिंग की थी और उसी दिन गाने को शूट करना था. ऐसे में बहुत कम समय में दोनों ने समय निकाल कर डांस के स्टैप्स सीखे और एक ही दिन में शूट कम्प्लीट किया. डॉ सिंधु ने बताया कि पूरे गाने कम्प्लीट होने में 1 हफ्ते का समय लगा. जिस दिन नाटू नाटू को ऑस्कर आवर्ड मिला, उसी दिन गाना रिलीज करना था लेकिन किन्ही कारणों की वजह से गाने की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी. जिसकी वजह से गाने को ऑस्कर अवार्ड मिलने के बाद रिलीज़ किया गया.

देखिये Nacho Nacho CG का वीडियो-