जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई है. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. वहीं प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस गारंटी यात्रा निकाल रही है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गारंटी यात्रा के साथ-साथ राज्य सरकार के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों पर सवाल उठा रहे हैं. अब इस पर कांग्रेस ने पलटकर किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा किसान के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा से वंचित क्यों रखना चाहती है? Read More – सचिन पायलट ने शुरू किया चुनाव प्रचार, बोले- कांग्रेस नेताओं को भयभीत करने हो रहा एजेंसियों का दुरुपयोग

कांग्रेस के प्रवक्ता आरसी चौधरी ने बुधवार को कहा, कांग्रेस पार्टी की गारंटी से विचलित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आज गारंटियों पर प्रश्न उठाकर अंग्रेजी माध्यम शिक्षा पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि हम पूछना चाहते हैं कि आप गरीब, वंचित, पिछड़े, मजूदर-किसान के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा से वंचित क्यों रखना चाहते हैं? उन्होंने पूछा कि भाजपा नेताओं के बच्चे किन स्कूल-कॉलेज में शिक्षा ले रहे हैं?

आरसी चौधरी ने कहा, हम 3,700 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल कर 7 लाख से अधिक बच्चों को अंग्रेजी में शिक्षा दे रहे हैं. हर बच्चे को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा की गारंटी से भाजपा विचलित क्यों? बीस हजार स्कूलों को बंद करने वाली डबल इंजन की भाजपा प्रदेश के बच्चों का भविष्य कैसे संवार पाएगी. कांग्रेस को आपदा बताने वाली भाजपा को कांग्रेस की आपदा राहत बीमा गारंटी से दिक्क्त क्यों? अपने प्रियजन को आजीविका चलाने वालों को प्राकृतिक आपदा में खोने पर सरकार सहारा बने, संबल प्रदान करे तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों?