अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में खुलेआम जुआ चल रहा। जुआ खेलने की एक लाइव तस्वीर जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के केरहा के पहाड़ी क्षेत्र से सामने आई है। जंहा बेखौफ जुआरी जान जोखिम में डालकर खुलेआम लोगों को जुआ खिला रहे। यहां लाखों का दांव लग रहा है। इस जुए में नोटों की बारिश हो रही है। इस जुए के फड़ की खासियत ये है कि यहां शराब, शबाब, कबाब के सब उपलब्ध है। पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम चल रहे जुए के फड़ में हो रही नोटों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही। पुलिस के लिए इस जुए के फड़ को पकड़ना चुनौती बन गया है।

Good news: स्कूल शिक्षा विभाग online मोड में करेगा अतिथि शिक्षकों की भर्ती

जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के केरहा पहाड़ी क्षेत्र में बेखौफ होकर जुआ सरगना द्वारा खुलेआम जुआ खिलाया जा रहा है। जंहा जुआ को लेकर अक्सर विवाद भी होता है। आलम ये है कि यहां शहडोल जिले के आलवा उमरिया, अनूपपुर जिले और छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मनेंद्रगढ़ से जुआ प्रेमी जुआ खेलने आते हैं। जहां रोजाना विवादों के बीच लाखों के दांव लगते हैं। इसी जुआ खेलने का लाइव वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल कमरे में कैद कर लिया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जुआ खेलने के वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, की जुआरी विवादों के बीच जुआ खेल रहे हैं, लाखों के दांव लगा रहे हैं। जुए में तास के पत्तों के थाप के बीच नोटों की बरसात हो रही है। खुलेआम जुआ खलने का वायरल वीडियो शहडोल पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।

MP By-Election 2024: दिग्विजय सिंह ने की रिपोलिंग की मांग, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि जुआ खेलने का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें स्थान की पुष्टि हेतु संबंधित थाना को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m