कोरिया। देश में पिछले 50 दिनों से लॉक डाउन है औऱ लोग अपने घरों में कैद हैं, हालांकि लॉक डाउन 3.0 में सरकार ने कुछ रियायतें भी दी है. कोरोना के इस खौफ के बीच घरों में बंद लोगों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाने का भी भरपूर मौका मिला है. कोई पेन्टिंग बना रहा है, कोई संगीत में रम गया है, तो कोई रोज-रोज नए-नए पकवान बनाना सीख रहा है. ये तो घरों के भीतर रहने को मजबूर लोगों की दिनचर्चा है. कोरोना के इस खौफ में पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी के बीच कोरिया एएसपी डॉ पंकज शुक्ला ने घर परिवार के लिए थोड़ा समय निकाला और अपनी रचनात्मकता को अपनी बेटियों के साथ एक शार्ट मूवी का रुप दे दिया. तकरीबन साढ़े 5 मिनट की इस मूवी का निर्माण खुद एएसपी ने किया और इसमें किरदार उनकी दोनों बेटियों के साथ ही भतीजी ने निभाया जो कि लॉक डाउन में उनके घर पर ही रह रही हैं. यूट्यूब में मौजूद सीरियस हाउस के नाम से यह मूवी मौजूद है और लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे हैं.

एएसपी डॉ पंकज शुक्ला अपनी दोनों बेटियों के साथ

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में एएसपी डॉ पंकज शुक्ला ने बताया कि कोरोना की वजह से पुलिस की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है. व्यस्त दिनचर्या के बीच परिवार पर ध्यान देना जरुरी है, उनके लिए भी समय निकालना जरुरी है. 1-2 घंटे का समय निकल जाता है. उन्होंने शार्ट हॉरर मूवी बनाने के आईडिया पर बताया कि उऩकी 6 वर्षीय छोटी बेटी मलावी और 11 वर्षीय बड़ी बेटी प्रशा का यूट्यूब चैनल है. छोटी बेटी मलावी को डांस का शौक है वो अपने डांस के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते रहती है. दोनों को हॉरर मूवी पसंद है. कुछ दिन पहले हॉलीवुड की फिल्म आईटी का पार्ट टू रिलीज हुआ था. मूवी सबको पसंद आई. मूवी में भूत के किरदार की नकल करना उन्होंने शुरु कर दिया. मलावी आईने के सामने खड़े होकर प्रेक्टिस करती है. कुछ दिन पहले उसने 2-3 मिनट की गुड किड बैड किड अपलोड किया था, बेटियों को मोटिवेट करने के लिए हमने एक शार्ट मूवी बनाने का फैसला किया, घर में डिस्कस किया, बच्चे अपने मर्जी से डायलॉग बोल सकते थे. पंकज शुक्ला ने बताया कि उन्होंने खुद अपने मोबाइल से पूरी मूवी शूट किया, उसे मोबाइल में ही एडिट किया.  अब वे अपनी इस मूवी को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली द्वारा शार्ट हॉरर मूवी के लिए एक कंपटीशन रखा है, 18 मई तक उसमें नॉमिनेशन कर सकते हैं. उसके लिए भेज रहे हैं.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eG5GAjjcK3U[/embedyt]