बॉलीवुड के He-Man और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया है. खबर थी कि ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली है. लेकिन वही, अब उनकी बेटी एशा देओल (Esha Deol) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने पिता के निधन की खबर को अफवाह बताया है और बताया है कि उनके पिता जीवत हैं.

बता दें कि एशा देओल (Esha Deol) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस गलत जानकारी को साफ कर दिया है. उन्होंने लिखा- ‘मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं. हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.’

वहीं, धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जो हो रहा है वो अक्षम्य है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें.