लखनऊ. UP Paper Leak: इन दिनों योगी कैबिनेट में मंत्री एवं सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के जखनियां विधायक बेदीराम का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो NEET परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा हुआ है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर लगातार मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच खबर आई है कि उन्होंने नकल माफिया बेदीराम की तारीफ की है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

CM YOGI ने की अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक, कहा- एक्सप्रेस-वे ने यूपी को दिलाई नई पहचान

वायरल वीडियो में ओम प्रकाश राजभर यह कह रहे हैं, ”किसी विभाग में नौकरी चाहिए..आपके परिवार, भाई, बच्चे या बच्ची को नौकरी चाहिए तो फॉर्म भरने के बाद कॉल लेटर आ जाए तो हमें कॉल कर लेना. निश्चित है जुगाड़ तो बना ही देंगे.”

राजभर ने आगे बेदीराम को लेकर कहते हैं कि ”ये देखने में ही ऐसे लग रहे हैं..इनके कई लाख चेला लोग नौकरी कर रहे हैं. सबको इन्होंने ही नौकरी दी है. आप लोग भी मेहनत कर रहे हो तो आप बताओ कि आपको भी नौकरी चाहिए या नहीं..”

MLA बेदीराम का EC को दिया शपथ पत्र वायरल, पेपर लीक की 9 FIR, जेल तक जा चुके हैं SBSP विधायक

विधायक बेदीराम में का वीडियो हो चुका है वायरल

गौरतलब है कि जखनियां से बेदीराम सुभासपा के विधायक हैं. विधायक बेदीराम का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बेदीराम नौकरी और पेपर लीक को लेकर बातें करते दिख रहे हैं. ये भी कह रहे हैं कि वो कई राज्यों में भर्तियां कराते हैं और उन्होंने 40-40 लोगों को नौकरी दिलवाई है. बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो एक युवक ने बनाया है जो ज्वाइनिंग नहीं हो पाने पर अपने पैसे वापस मांगने पहुंचा था.

BJP की खराब परफॉर्मेंस पर संघ करेगा मंथन: लखनऊ दौरे पर सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, शताब्दी वर्ष की तैयारी में जुटी RSS

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m