KOLKATA: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से मनरेगा योजना का नाम बदलकर VB- G RAM G रखा गया है. संसद के शीतकालीन सत्र में 18 दिसंबर को विकसित भारत G RAM G बिल पास हो गया है. सरकार की ओर से ये बिल संसद में पेश किया गया और गुरुवार 18 दिसंबर को सर्वसम्मति से बिल पास भी हो गया. बता दें कि ये बिल मनरेगा योजना का नाम बदलकर नई स्कीम के लिए पेश किया गया था. इस बीच ममता बनर्जी ने बड़ा कदम उठाया है. सीएम बनर्जी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश सरकार की जॉब गारंटी योजना का नाम बदल दिया है. उन्होंने इस योजना में अब महात्मा गांधी का नाम जोड़ दिया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना सही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोग राष्ट्रपिता को सम्मान नहीं दे सकते तो कोई बात नहीं हम देंगे. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा कदम उठाया है. रोजगार गारंटी स्कीम ‘मनरेगा’ से महात्मा गांधी का नाम हटाने के विवाद के बीच सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ में महात्मा गांधी का नाम जोड़ दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने खुद बताया कि इस योजना का नाम अब महात्मा गांधी के नाम पर रहेगा. बता दें कि पहले इस योजना का नाम कर्मश्री था.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ बंगाल को बदनाम करने में जुटे हैं. लेकिन बंगाल अब पहले जैसा नहीं रहा. यह काफी बदल चुका है. बंगाल अब अग्रणी लॉजिस्टिक्स में से एक है. यही नहीं बंगाल पूर्वी भारत से लेकर दक्षिण पूर्व एशिया और उत्तर पूर्वी राज्यों के एंट्री गेट के तौर पर भी देखा जाता है.
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि मैं किसी को चुनौती नहीं देती हूं. लेकिन बंगाल एक शांति पूर्ण राज्य है और इसे लगातार झूठे नैरेटिव्स के जरिए बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बंगाल की जनता ऐसा होने नहीं देगी.
राज्य में रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ 2024 में शुरू की गई थी। इसका मकसद ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों को आजीविका देना है। अब इसका नाम ‘महात्मा गांधी कर्मश्री’ योजना हो जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बिजनेस और इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में यह ऐलान किया।दरअसल केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी VB-जी राम जी करने का बिल गुरुवार को लोकसभा से पास करा लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



